ई रिक्शा चालक के बेटा का गूगल से भी तेज चलता है दिमाग, महज 7 साल है उम्र

bihar gopalgang google boy

रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए सारे जनरल नॉलेज का प्रश्न का सही सही उत्तर दे रहा है यह छोटा सा लड़का इसकी बुद्धि और जवाब देने की कला से यह काफी सुर्खियों में बना हुआ है|

bihar gopalgang google boy
गूगल से भी तेज चलता है दोनों का दिमाग

यह बच्चा जादवपुर दुखहरण गांव का है| आपने सुना होगा यह बहुत दिन पहले एक गूगल बॉय सोशल मीडिया पर सुर्खियां में आए थे लेकिन अब दो गूगल बॉय हो चुके हैं| तो चलिए मिलाते हैं आपको दूसरे गूगल बॉय से

एक ही घर के दो बच्चे देते हैं गूगल से भी फास्ट जवाब

एक यह घर के दो बच्चे जिनकी उम्र 3 साल और 6 साल है इनके द्वारा सभी सवालों के जवाब तुरंत दे दिए जा रहे हैं। उनसे सवाल कोई भी उनसे सवाल कोई भी पूछ लीजिए वह जवाब एक बार में दे देते हैं काफी गरीब परिवार चाहते हैं दोनों बच्चे पिता पढ़े-लिखे नहीं है वही रिक्शा चलाकर भरते हैं अपने परिवार का पेट

bihar gopalgang google boy
इस किताब में से कहीं भी पूछ सकते हैं बच्चे से सवाल

 

गरीब परिवार से हैं दोनों बच्चे

पिता भले ही पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उनके द्वारा दिए गए दोनों बच्चों को ज्ञान आज इनको भी सुर्खियां में लेकर आ गई है जानकारी के मुताबिक पिता के द्वारा ही दोनों बच्चों को दिया जाता है ज्ञान अब बच्चे इतना जल्दी चीजों को करते हैं कैप्चर की उनसे कोई भी सवाल पूछ दिया जाए तो तुरंत दे देते हैं।

bihar gopalgang google boy
मस्ती में जवाब देता बच्चा

फटाफट देते हैं सवाल का जवाब

एक सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो जिसमें पिता अपने छोटे वाले बेटे से भारत के सभी राज्य की राजधानी पूछते हैं और फटाफट सभी राज्य की राजधानी छोटे बेटे के द्वारा बता दिया जाता है फिर उसके बाद बारी आती है दूसरे बेटे की तो पहला ही क्वेश्चन पिता के द्वारा पूछा जाता है यूट्यूब का आविष्कार किसने किया था तो तो बड़े बेटा के द्वारा तुरंत से जवाब मिल जाता है।

bihar gopalgang google boy
गरीब घर से आते हैं दोनों बच्चे

बच्चे का कॉन्फिडेंस देख कर चौक जायेंगे

मीडिया रिपोर्टर के द्वारा एक किताब लेकर बच्चों से पूछते हैं कि क्या मैं सवाल कहीं से भी पूछ सकता हूं तो बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ बच्चा बोलता है जी हां आपकी मर्जी आपको जहां से मन करे वहां से इस किताब में से सवाल पूछ सकते हैं।

bihar gopalgang google boy
मीडिया इंटरव्यू के दौरान बिहार के गूगल बॉय

इनको सपोर्ट की जरूरत है

नेक्स्ट बिहार की एक छोटी सी गुजारिश आप सबके लिए जैसे ही अच्छे विद्यार्थियों को समाज का साथ मिलता है वैसे ही इन दोनों भाइयों को साथ मिलना चाहिए जैसे गूगल बॉय पिछले साल वायरल हुआ था बड़े-बड़े मीडिया वाले इन से मिलकर इंटरव्यू लेकर पब्लिश किया था वैसे ही जरूरत है।

bihar gopalgang google boy
महज 7 साल है बड़े बेटे की उम्र

अगर बड़े-बड़े मीडिया वाले इनके घर पर आकर इनका इंटरव्यू लेते हैं इनसे अपना सवाल पूछते हैं तो यह इनका सौभाग्य होगा और इनका भी भविष्य उज्जवल हो जाएगा भले ही जन्म गरीब परिवार में हुआ है लेकिन शिक्षा के बदौलत यह एक न एक दिन मुकाम हासिल कर ही लेंगे।

रिपोर्टर ने किए हंसी मजाक वाले सवाल

हंसी मजाक में रिपोर्टर के द्वारा बड़े वाले बेटे से पूछते हैं कि क्या आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो जवाब में बड़ा बेटा बोलता है कि नहीं मैं नहीं चलाता मैं मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करता हूं तो वहीं दूसरी और छोटा बेटा बोलता है जी हां मैं चलाता हूं लेकिन जब उसके पास माइक ले जाई जाती है तो वह मुकर जाता है।