ई रिक्शा चालक के बेटा का गूगल से भी तेज चलता है दिमाग, महज 7 साल है उम्र
रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए सारे जनरल नॉलेज का प्रश्न का सही सही उत्तर दे रहा है यह छोटा सा लड़का इसकी बुद्धि और जवाब देने की कला से यह काफी सुर्खियों में बना हुआ है|

यह बच्चा जादवपुर दुखहरण गांव का है| आपने सुना होगा यह बहुत दिन पहले एक गूगल बॉय सोशल मीडिया पर सुर्खियां में आए थे लेकिन अब दो गूगल बॉय हो चुके हैं| तो चलिए मिलाते हैं आपको दूसरे गूगल बॉय से
एक ही घर के दो बच्चे देते हैं गूगल से भी फास्ट जवाब
एक यह घर के दो बच्चे जिनकी उम्र 3 साल और 6 साल है इनके द्वारा सभी सवालों के जवाब तुरंत दे दिए जा रहे हैं। उनसे सवाल कोई भी उनसे सवाल कोई भी पूछ लीजिए वह जवाब एक बार में दे देते हैं काफी गरीब परिवार चाहते हैं दोनों बच्चे पिता पढ़े-लिखे नहीं है वही रिक्शा चलाकर भरते हैं अपने परिवार का पेट

गरीब परिवार से हैं दोनों बच्चे
पिता भले ही पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उनके द्वारा दिए गए दोनों बच्चों को ज्ञान आज इनको भी सुर्खियां में लेकर आ गई है जानकारी के मुताबिक पिता के द्वारा ही दोनों बच्चों को दिया जाता है ज्ञान अब बच्चे इतना जल्दी चीजों को करते हैं कैप्चर की उनसे कोई भी सवाल पूछ दिया जाए तो तुरंत दे देते हैं।

फटाफट देते हैं सवाल का जवाब
एक सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो जिसमें पिता अपने छोटे वाले बेटे से भारत के सभी राज्य की राजधानी पूछते हैं और फटाफट सभी राज्य की राजधानी छोटे बेटे के द्वारा बता दिया जाता है फिर उसके बाद बारी आती है दूसरे बेटे की तो पहला ही क्वेश्चन पिता के द्वारा पूछा जाता है यूट्यूब का आविष्कार किसने किया था तो तो बड़े बेटा के द्वारा तुरंत से जवाब मिल जाता है।

बच्चे का कॉन्फिडेंस देख कर चौक जायेंगे
मीडिया रिपोर्टर के द्वारा एक किताब लेकर बच्चों से पूछते हैं कि क्या मैं सवाल कहीं से भी पूछ सकता हूं तो बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ बच्चा बोलता है जी हां आपकी मर्जी आपको जहां से मन करे वहां से इस किताब में से सवाल पूछ सकते हैं।

इनको सपोर्ट की जरूरत है
नेक्स्ट बिहार की एक छोटी सी गुजारिश आप सबके लिए जैसे ही अच्छे विद्यार्थियों को समाज का साथ मिलता है वैसे ही इन दोनों भाइयों को साथ मिलना चाहिए जैसे गूगल बॉय पिछले साल वायरल हुआ था बड़े-बड़े मीडिया वाले इन से मिलकर इंटरव्यू लेकर पब्लिश किया था वैसे ही जरूरत है।

अगर बड़े-बड़े मीडिया वाले इनके घर पर आकर इनका इंटरव्यू लेते हैं इनसे अपना सवाल पूछते हैं तो यह इनका सौभाग्य होगा और इनका भी भविष्य उज्जवल हो जाएगा भले ही जन्म गरीब परिवार में हुआ है लेकिन शिक्षा के बदौलत यह एक न एक दिन मुकाम हासिल कर ही लेंगे।
रिपोर्टर ने किए हंसी मजाक वाले सवाल
हंसी मजाक में रिपोर्टर के द्वारा बड़े वाले बेटे से पूछते हैं कि क्या आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो जवाब में बड़ा बेटा बोलता है कि नहीं मैं नहीं चलाता मैं मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करता हूं तो वहीं दूसरी और छोटा बेटा बोलता है जी हां मैं चलाता हूं लेकिन जब उसके पास माइक ले जाई जाती है तो वह मुकर जाता है।

