बिहार को मिला एक और NH का सौगात, इन 5 जिलों के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पटना से बेतिया तक नये एनएच 139 डब्ल्यू को मंजूरी दी है साथ ही इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गयी। पटना से बेतिया को जोड़ने वाली यह सड़क राजधानी पटना एम्स के निकट एनएच-139 से शुरू होकर बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज व अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जायेगी।
कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा
इस हाईवे के निर्माण से बिहार के पांच से भी अधिक जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलने वाला है, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी कम होग। इससे पटना से बेतिया की दूरी करीब 200 किमी से भी कम हो जायेगी। यह यात्रा करीब ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। इसके साथ ही बिहार के पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल वैशाली, लौरिया और केसरिया को भी कनेक्टिविटी मिलेगी साथ ही पटना से बेतिया फोरलेन के रास्ते वाल्मीकि नगर तक बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी।
नितिन नवीन ने गडकरी का जताया आभार
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है, साथ ही कहा कि नये एनएच के माणिकपुर-सोहबगंज और साहेबगंज-अरेराज सड़क का टेंडर दो महीने के भीतर निकालने का एनएचएआइ के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। आपको बता दे कि पूर्व में यह सड़क अरेराज तक बनाने की बात थी। हाल ही में इस सड़क को अरेराज से बेतिया तक ले जाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अनुरोध किया था।
जेपी सेतु के समानांतर बनेगा नया फोरलेन पुल
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि पटना से बेतिया नये एनएच में जेपी सेतु के समानांतर एक नया फोरलेन पुल बनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत सोनपुर बाइपास से माणिकपुर तक लगभग 40 किमी का ग्रीन फील्ड सड़क विकसित होगा। इसमें कई जगहों पर बाइपास का प्रावधान भी रहेगा, जिससे यातायात सुगम होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है, संबंधित जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को शीघ्र पंचाट घोषित कर राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
नये फोरलेन पुल की डीपीआर तैयार
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा है कि जेपी सेतु के समानांतर नये फोरलेन के लिए डीपीआर गठन का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पहले से ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने कर लिया है. बहुत जल्द इसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. मंजूरी मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.



