होली से पहले या होली के बाद, कब आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट? जानिए लेटेस्ट न्यूज़
Bihar Board Result 2024 Kab Aayega: पूरा देश होली की तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन इस समय बिहार के छात्रों के बीच असमंजस का माहौल है। बिहार विद्यालय परिषद समिति की 12वीं कक्षा के नतीजे की तिथि को लेकर छात्रों में संशय बना हुआ है।
परीक्षा के नतीजे होली से पहले आएंगे या होली के बाद हर छात्र के मन में यही प्रश्न उठ रहा है। इंटरमीडिएट के रिजल्ट के बारे में ताजा जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तैयारी लगभग पुरी की जा चुकी है।
बिहार बोर्ड रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के संबंध में अभी कोई डेट निश्चित नहीं की गई है। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा अब किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
वे सभी छात्र जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा दी है, उनका रिजल्ट के लिए इंतजार लंबा होता जा रहा है। इंतजार खत्म होने वाला है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड में 12वीं कक्षा के नतीजे के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक करना होता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद आप नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और जनम तिथि को दिए गए स्थान पर भरना होगा जिसके बाद आप अपना इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं।
हम आपको बताना चाहेंगे कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी अगर आप अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। तो आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा। क्योंकि एक साथ सर्वर पर लोड बढ़ जाने और सर्वर बिजी होने के कारण परीक्षा परिणाम में स्क्रीन पर आने में कुछ देर लगती है।
रिजल्ट के आंकड़े
आपको बता दे वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा में 83.70 प्रतिशत छात्रों में सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा वर्ष 2023 में 21 मार्च को बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसी प्रकार 2022 में 16 मार्च को 2021 में 26 मार्च को और 2020 में 24 मार्च को परीक्षा के नतीजे की घोषणा की गई थी।

