दूध बेचने वाले की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान

bihar board 12th science topper ayushi nandan story

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है। 13 लाख से अधिक छात्रों ने इस बार इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था।

इस बार बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी में शामिल हुए थे। जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी यानि 83.7 फीसदी छात्र – छात्राएं सफल हुए है। इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है।

Bihar School Examination Board released the results of all the three faculties of the Inter Examination.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी

आयुषी ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप

खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है। आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

Bihar Board Science 12th Topper Ayushi Nandan
बिहार बोर्ड साइंस 12वीं की टॉपर आयुषी नंदन

आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा हैं। आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं। जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी हैं।

आठ घंटे पढ़ाई करती थी आयुषी

Ayushis father Sravesh Kumar Suman does farming with milk business
आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं

आयुषी ने कहा कि वह लगातार आठ घंटे पढ़ाई किया करती थी। इसलिए उन्हें विश्वास था की अच्छे नंबर आएंगे और वो टॉप टेन में रहेंगी पर उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉपर बन जाएंगी। आयुषी के टॉपर बनने के बाद उसके घर बधाइयों को तांता लगा हुआ है।

इस बार भी तीनों संकाय में लड़कियां रहीं टॉपर

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को बधाई दी। टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक bihar board 12th science topper ayushi nandan storyई-रीडर बुक दिया जाएगा। इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं।

Bihar topper Ayushi with her parents
अपने माता पिता के साथ बिहार टॉपर आयुषी

जबकि दूसरे ही स्थान पर सेम मार्क्स के साथ औरंगाबाद के शुभम ने हासिल किया है जो कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं।

आयुषी को मैट्रिक में भी मिला था नौंवा स्थान

साइंस स्ट्रीम की टॉपर आयुषी नंदन ने मैट्रिक में भी नौंवा स्थान प्राप्त किया था। आयुषी के टॉपर बनने की न्यूज उसकी मां ने टीवी पर देखा।

Ayushi Nandan also secured ninth position in matriculation.
आयुषी नंदन ने मैट्रिक में भी नौंवा स्थान प्राप्त किया था

परिणाम घोषित होने के बाद आयुषी को जैसे ही पता चला कि वह बिहार में टॉप कर गई हैं तो पूरे परिवार में खुशी का महौल कायम हो गया। आयुषी इस सफलता से काफी खुश है और वो भविष्य में आगे जा कर आईएएस बनना चाहती हैं।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट