BSEB Patna: बिहार बोर्ड के द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है| इसकी जानकारी बोर्ड के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
मिली नोटिफिकेशन के आधार पर 11वीं और 12वीं के त्रैमासिक परीक्षा 25 नवंबर से शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के द्वारा त्रैमासिक परीक्षा का नतीजा 6 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा संबंधित सामग्री उपलब्ध कराएगी बिहार बोर्ड
बिहार राज्य से लगभग 13 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं के विद्यार्थी का मासिक परीक्षा इसी महीना आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका बिहार बोर्ड उपलब्ध कराएगी।
परीक्षा के संबंध में सभी जिला शिक्षा कार्यालय को बिहार बोर्ड ने सूचित कर दिया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा संबंधित सभी सामग्री 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच सभी स्कूल में भेज दी जाएगी।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा दो फलियां में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक खत्म हो जाएगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3:30 बजे से लेकर 5:00 तक चलेगी।
परीक्षा का शेड्यूल इंटर परीक्षा की तरह तैयार की गई है। एक परीक्षा का आयोजन से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलने के आसार दिख रहे हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार 2 दिसंबर तक परीक्षा पूरी हो जाएगी वहीं 6 दिसंबर तक रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल को 6 दिसंबर तक विद्यार्थियों के रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेज देना होगा।
यह भी पढ़े:-Bseb 12th Exam Centre List 2024: इंटर परीक्षा सभी जिले का सेंटर लिस्ट हुआ जारी, ऐसे देखे