परवल की खेती ने बदली किसान की किस्मत, लागत से आठ गुना ज्यादा है कमाई, इस तकनीक से कमा लेते है 8 लाख रूपये सालाना

Shikha Singare
परवल की खेती ने बदली किसान की किस्मत, लागत से आठ गुना ज्यादा है कमाई

Success Story : परवल की खेती करना मुनाफे का सौदा है। इसमें कम लागत में किसानों को कई गुना ज्यादा मुनाफा मिलता है। पूर्णिया के किसान मायानंद विश्वास इसका एक ताजा उदाहरण हैं। मायानंद 8 किस्म के परवल की खेती कर रहे है।

पूर्णिया के कसबा प्रखंड के बनेली सिंधिया के किसान मायानंद विश्वास बताते हैं कि वह वर्ष 2013 से परवल की खेती कर रहे हैं। परवल वर्ष भर में 9 महीने तक उत्पादन देता है। जिससे लाखों रूपये की कमाई उन्हे होती है।

फसलों में भी होता है नर मादा

किसान मायानंद बताते है कि इंसानों की तरह फसलों सब्जियों में भी मेल-फीमेल पाया जाता है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से परवल की मेल-फीमेल दोनों कंपोजिशन मिलाकर खेती कर रहे है। उन्होंने भागलपुर के सबौर कृषि विद्यालय से परवल की इस खेती करने की पूरी जानकारी ली है। उसके अनुसार उन्होंने परवल की खेती की और सफल रहे।

परवल की आठ किस्मों की करते है खेती

किसान मायानंद ने अपने एक एकड़ खेत में परवल की आठ अलग-अलग परवल की वैरायटी लगा रखी है। जिसकी दम पर उन्हें बेहतर मुनाफा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि साल भर में 9 महीने उनके खेतों में परवल की खेती का बेहतर उत्पादन होता है। किसान मायानंद लगभग एक लाख रूपये की लागत से फसल तैयार करते है, जिसका उन्हे आठ गुना अधिक 8 लाख रूपये का मुनाफा सालाना होता है।

यह है बेहतर उत्पादन नहीं होने के मुख्य कारण

किसान मायानंद बताते है कि बहुत से किसान परवल की खेती करना चाहते है, लेकिन उन्हें फसल की पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से वो अपना नुकसान कर लेते है। उन्होंने साफ शब्दों में समझाया कि यदि कोई किसान भाई परवल की खेती करना चाहता है तो उन्हें खेत में मेल और फीमेल दोनो तरह के पौधे लगाना चाहिए। परवल खेती की इस कंपोजिशन से उत्पादन बेहतर होगा।

परवल की खेती से होती है सालाना का 8 लाख रूपये की कमाई

किसान मायानंद बताते है कि वह परवल के खेतों में खाली जगह में अन्य फसल भी लगाते है। उन्होंने बताया कि लगभग एक से सवा लाख रूपये की लागत से उनकी यह फसल तैयार होती है। जिससे एक महीने में 20 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है। जिसकी बाजार में 2000-4000 रूपये प्रति क्विंटल तक कीमत मिल जाती है।

उन्होंने बताया कि उनके खेत में राजेंद्र 1, राजेंद्र 2, स्वर्ण अलौकित, स्वर्ण रेखा, बंगाल ज्योति, डंडारी, दूदयारी वैरायटी का परवल लगाया हुआ है। उन्हे बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती व्यापारी सीधे खेतों से ही परवल की उपज ले जा लेते है। जिससे लागत निकालकर सालाना 8 लाख रूपये की कमाई उनको हो जाती है।

ये भी पढ़े 

Follow:
Shikha Singare is a passionate blogger, content writer, and B.Tech graduate. Exploring tech, travel, business, education, finance, and automobiles. Join her on an informative journey!