करोड़ों में खेल रही है भोजपुरी हीरोइनें, मोनालिसा से लेकर अक्षरा सिंह की पहली सैलरी जान चौक जाएंगे आप

Bhojpuri heroines are playing in crores

भोजपुरी सिनेमा की दीवानगी बिहार-उत्तर प्रदेश के आगे बढ़कर विदेशों तक पहुंच गयी है। भोजपुरी फिल्म और गानों की खुमारी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। हालांकि, भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले केवल एक्टरों का ही दबदबा था।

मगर अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर अब एक्ट्रेसों ने भी अपनी अच्छी जगह बना ली है। मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी जैसी एक्ट्रेस को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है।

These actresses now also charge a hefty amount for their films.
These actresses now also charge a hefty amount for their films.

ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए अब मोटी रकम भी वसूलती हैं। मगर काफी कम लोगों को पता है कि इनकी पहली सैलरी कितनी थी।

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्म को दिए 12 साल

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं। उन्होंने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म की दुनिया में अपना कदम रखा था। बीते एक दशक से ज्यादा वक्त में उन्होंने काफी कुछ झेला है। वो फिल्मों में फीस को लेकर कई बार विवाद में आयीं।

Akshara Singh is the life of Bhojpuri industry
भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं अक्षरा सिंह

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अक्षरा सिंह अभी एक फिल्म के लिए 20 लाख से ज्यादा चार्ज करती हैं। मगर उन्हें पहली फिल्म के लिए केवल 2.5 लाख रुपये मिले थे।

रानी चटर्जी हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी अभी सबसे महंगी हीरोइन हैं। बताया जाता है कि वो अपनी एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख तक चार्ज करती हैं।

Rani Chatterjee is the costliest heroine in Bhojpuri film industry right now
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी अभी सबसे महंगी हीरोइन हैं

उन्होंने अभी तक 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। मगर उन्हें अपनी पहली फिल्म में काम करने के लिए केवल दस हजार रुपये मिले थे।

अंजना सिंह फिल्म प्रोडक्शन में करती थी काम

एक वक्त भोजपुरी फिल्म की क्वीन कही जाने वाली अजना सिंह का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है। वो अपनी एक फिल्म के लिए 12 से 15 लाख रुपये की फीस लेती है।

Anjana Singh used to work in film production
अंजना सिंह फिल्म प्रोडक्शन में करती थी काम

अंजना सिंह फिल्म में एक्ट्रेस के रुप में काम करने से पहले फिल्म के प्रोडक्शन में काम करती थी। उन्हें अपनी पूरी फिल्म के लिए सैलरी के रुप में 35 हजार रुपये मिले थे। हालांकि, उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बिना पैसा देखे हां कर दिया था।

मोनालिसा को मिला था केवल तीन हजार

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मोनालिसा वर्तमान में अपनी फिल्मों के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।

Queen Monalisa of Bhojpuri film industry
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा

मगर एक टीवी इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहा कि उन्हें अपने पहले प्रोजेक्ट के रुप में सैलरी के रुप में केवल 3750 रुपये मिले थे।  उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत एक वीडियो एल्बम से की थी। इसके उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ।

संचिता बनर्जी को मिला था केवल 1200

‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली संचिता बनर्जी ने काफी संघर्ष किया था। संचिता बनर्जी ने कुमार सानू के साथ एक एल्बम में भी काम किया था।

Sanchita Banerjees first salary is only 1200
संचिता बनर्जी की पहली सैलरी केवल 1200

हालांकि, इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले। बाद में उन्हें एक डिटर्जेंट के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। इसके लिए उन्हें केवल 1200 रुपये मिले।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट