IRCTC Package: बिहार से 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी की यात्रा, 12 दिन रहने-खाने की टेंशन नहीं; आज ही करें बुकिंग

IRCTC Bharat Gaurav Tour from Bihar: भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिस्ट स्थानों की यात्रा के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी मौका देता है, इसी कड़ी में IRCTC ने बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

IRCTC ने बिहार के लोगों के लिए एक किफायती पैकेज लॉन्च किया है जिसमें यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंग के साथ साथ शिरडी के दर्शन का मौका मिल रहा है। यात्री इस पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

12 दिनों के इस पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएँ दी जाएँगी, रहने से लेकर खाने पीने हर चीज की चिंता छोड़ आप इस टूर पैकेज में आसानी से दर्शन कर सकते है। इस यात्रा की शुरुआत 27 सितम्बर, 2023 को बिहार के कटिहार से होगी। तो आइए इस पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते है –

 

टूर पैकेज की खास बातें

टूर पैकेज का नाम भारत गौरव शिरडी & 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
पैकेज कोड EZBG09
यात्रा की अवधी 11 रातें/12 दिन
यात्रा की डेट 27 सितम्बर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक
बोर्डिंग स्टेशन KIR ‑ PRNA/PRNC ‑ DMH ‑ SHC ‑ SOU ‑ NMA ‑ DBG ‑ SPJ ‑ MFP ‑ HJP ‑ PPTA ‑ ARA ‑ BXR ‑ DILDARNAGAR ‑ DDU AND BACK
बुकिंग लिंक अभी बुक करें

इन जगहों से कर सकेंगे यात्रा

इस टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत बिहार के कटिहार से होगी जो आगे बढ़ते हुए बिहार के लगभग 14 स्टेशन से यात्रियों को लेते हुए अपने पहले गंतव्य उज्जैन के लिए रवाना होगी।

आप कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़ और वापसी में उतर सकते है।

इन जगहों की होगी यात्रा

  • उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • वाराणसी: काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग

कितना लगेगा किराया?

कैटेगरी के मुताबिक टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा। अगर स्लीपर में सफर करते हैं तो आपको 19,980  रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे, अगर थर्ड एसी में सफर करते हैं तो 31,850 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा।

मिलेगी ये सुविधाएँ

यात्रा के दौरान आपको कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाएगी, ये सुविधाएँ आपके चुने गए टिकट के आधार पर होगा। अगर आप स्लीपर केटेगरी चुनते है तो आपको ट्रेन से स्लीपर में यात्रा करने का मौका मिलेगा साथ ही आपको Non-AC रूम और Non-AC बस से दर्शन कराने के लिए ले जाया जायेगा।

दूसरी तरफ अगर आप 3AC को चुनते है आपके पास AC से यात्रा करने का मौका होगा, इसमें आपको ठहरने के लिए AC रूम भी दी जाएगी। हालाँकि बस आपको Non-AC ही दी जाएगी।

इसके साथ साथ सभी यात्रियों को हर दिन सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी) दिया जायेगा। हर कोच में IRCTC के तरफ से टूर मैनेजर मौजूद रहेंगे साथ ही यात्रियों के लिए दुर्घटना यात्रा बीमा भी प्रदान की जाएगी।