अपनी यात्रा के दौरान करना चाहते हैं नाइटलाइफ एंजॉय, तो ये शहर है आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

Best Nightlife City in India

Best Nightlife City in India: अक्सर जब बात यात्रा करने की आती है तो लोग ऐसे जगह की तलाश में होते हैं, जहां दिन के साथ-साथ रात का माहौल भी ऐसा हो जहां दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूम फिर कर इंजॉय किया जा सके।

छोटे शहरों में तो नाइट लाइफ इतनी सक्रिय नहीं होती है लेकिन अगर बात करें बड़े-बड़े शहरों की वहां देर रात तक  घूमना फिरना और पार्टी करना आम बात है।

आजकल की युवा पीढ़ी ऐसे ही टूरिस्ट प्लेस की तलाश में रहती है जहां नाइटलाइफ भी अच्छी हो जिससे वह अपनी यात्रा का अधिक से अधिक समय उसे इंजॉय करने में बिता सके।

आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां दिन के साथ-साथ नाइटलाइफ का भी अपना एक अलग ही आनंद है। जहां दोस्तों के साथ जाकर आप एक बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं। और रोमांचक नाइटलाइफ भी एंजॉय कर सकते हैं।

दिल्ली

कहते हैं दिल्ली दिलवालों की है। अपने जीवन में अगर आपने दिल्ली की यात्रा नहीं की तो आपकी यात्रा का सफर अधूरा रह जाता है। दिल्ली में दिन के समय यूट्यूब घूमने के लिए कई टूरिस्ट प्लेस है लेकिन आज हम आपको दिल्ली में नाइटलाइफ एंजॉय करने के लिए कुछ ऐसे परफेक्ट डेस्टिनेशन बता रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ बढ़िया पार्टी प्लान कर सकते हैं।

Image credit: virtualbunch.com

दिल्ली में रात में घूमने के लिए हार्ड रॉक कैफे, सोशल, स्काई बार एंड लाउंज, क्लब पैंजिया, कनॉट प्लेस, किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एंबिएंस मॉल, करीम, परांठे वाली गली, ऑलिव बार एंड किचन, मोचा आर्ट हाउस, कैफे 24, लिटिल आउल कैफे, इंडिया गेट, हौज खास जैसे कुछ ऐसे पर्यटक स्थल हैं जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान आपको मिस नहीं करना चाहिए।

मुंबई

बात अगर मुंबई की आए तो यहां की नाइटलाइफ की बात ही कुछ अलग है. कहते हैं मुंबई कभी नहीं सोती। इसलिए इसे पूरी दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों में गिना जाता है। मुंबई में नाइटलाइफ का आनंद लेने के लिए मरीन ड्राइव , चौपटी बीच, नरीमन पॉइंट और फोर्ट रोड जा सकते हैं जहां के ढाबे और रेस्टोरेंट में बढ़िया खाना एंजॉय कर सकते हैं।

Image Credit: tripadvisor.com

इसके अलावा अगर आप दोस्तों के साथ खाना पीना और नाचना गाना इंजॉय करना चाहते हैं तो बॉम्बे कॉकटेल बार,बार टर्मिनल, द डेली, गिराना, आर-अड्डा, एस्कोबार, दशानजी, नोवोटेल जैसे कुछ बढ़िया रेस्टोरेंट आपके लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकते हैं जो खाने में विभिन्न प्रकार की व्यंजनों सहित आपको गीत संगीत का भी लुत्फ उठाने का मौका देते हैं।

 

गोवा

बात अगर नाइटलाइफ एंजॉय करने की हो रही हो और गोवा का नाम इस लिस्ट में ना आए ऐसा मुमकिन नहीं है। गोवा यह तो अपने समुद्री बीचों  के लिए जाना जाता है जहां दिन रात  पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।

Image Credit: tripto.com

गोवा यात्रा के बारे में कहा जाता है यात्रा का शौक रखने वाले हर इंसान को एक यहां गोवा जरूर जाना चाहिए।  आप गोवा की गलियों में से लेकर दूर-दूर तक पहले फैले  बीचों पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ दिन के साथ-साथ रात्रि में  पार्टी और गीत संगीत भी एंजॉय कर सकते हैं।

जयपुर

राजस्थान का जयपुर एक ऐसा शहर है जहां विदेशी पर्यटक  बड़ी संख्या में आते हैं और यहां काफी समय व्यतीत करते हैं। जयपुर अपने किलो के साथ-साथ अपनी नाइट लाइफ के लिए भी मशहूर है। यहां के रात्रि में लगने वाले बाजार और ढाबे और रेस्टोरेंट अपने लजीज खाने और पारंपरिक गीत संगीत के लिए जाने जाते हैं।

 

तो आप भी अगर नाइट लाइफ एंजॉय करना चाहते हैं तो जयपुर भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है जहां आप दोस्तों के साथ एक परफेक्ट ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं।

बैंगलोर

बेंगलुरु को देश की आईटी शहर के नाम  जाना जाता है। पूरे देश से यहां बड़ी संख्या में युवा जॉब  के लिए आते हैं। यहां रहने वाले अधिकतर लोगों में बड़ी संख्या युवाओं की होने के कारण यहां की नाइटलाइफ भी काफी सक्रिय है।

Image Credit: traveltriangle.com

सिलिकॉन वैली वाली के नाम से जाने वाले बेंगलुरु में कई नाइटक्लब और कैफेस हैं जहां आप लजीज खाने के साथ दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं यहां की एमजी रोड पर कई नाइटक्लब और रेस्टोरेंट है जो अपनी इसके लिए के लिए जाने जाते हैं ।