खूबसूरती में देश ही विदेशों में भी चर्चित हैं यह रेलवे स्टेशन, आप भी पहुंच जाएँ देखने

Beautiful Railway Station: आजकल टाइम की कमी की वजह से लोग ट्रैवल करने के लिए ज्यादातर हवाई मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन जो मजा रेलवे की यात्रा में है वह मजा किसी और माध्यम से नहीं आता है। टूरिस्ट प्लेस की तरह ही भारतीय रेलवे भी अपने रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत रेलवे स्टेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की सुंदरता किसी खूबसूरत पर्यटक स्थल से कम नहीं है। भारतीय रेलवे द्वारा इन रेलवे स्टेशन को इस तरह से बनाया गया है कि यह नेचर की खूबसूरती के साथ मिलकर एक अनोखा और अद्भुत नजारा देखने का मौका देते हैं।

आपको बता दे इनमें से कुछ रेलवे स्टेशन तो इतनी खूबसूरत है की,  टूरिस्ट प्लेस को छोड़कर पर्यटक केवल इन रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखने के लिए यहां पहुंचते हैं। तो लिए अब जान लेते हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में-

दूधसागर रेलवे स्‍टेशन

अगर आप नेचर लवर है तो दक्षिण भारत का दूध सागर रेलवे स्टेशन आपके लिए किसी जन्नत से काम नहीं है। बॉलीवुड की चेन्नई एक्सप्रेस मूवी में भी इस रेलवे स्टेशन को बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया था। यह रेलवे स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

Image Credit: rekkerpedia.com

इस रेलवे स्टेशन के बीचो-बीच पहाड़ों से बहता हुआ दूध जैसे सफेद पानी का झरना देखने को मिलता है । जिसकी खूबसूरती शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही मुश्किल है। दूधसागर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले दोनों तरफ प्राकृतिक नजारों का एक खूबसूरत दृश्य दिखाई पड़ता है इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन इस झरने के करीब से होकर गुजरती है और दूधसागर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। दूध सागर की यात्रा का सबसे अच्छा समय मानसून के मौसम के दौरान होता है।

चेन्‍नई सेंट्रल रेलवे

दक्षिण भारत का चेन्नई शहर अपने साफ-सुथरी और शांत समुद्री तटों के लिए मशहूर है।  यहां स्थित चेन्नई रेलवे स्टेशन को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार माना जाता है। चेन्नई रेलवे स्टेशन को व्यापक रूप से दक्षिण भारत के प्रवेश द्वार के रूप में मान्यता प्राप्त है  । 143 वर्षों के समृद्ध इतिहास के साथ, इस स्टेशन को प्यार से हेनरी इरविन कहा जाता है। अद्भुत वास्तुकला से बनाया गया ये रेलवे स्टेशन  काफी पुराण होने के बावजूद बेहद  ही आकर्षक  और सुंदरता है।

कुन्‍नूर रेलवे स्‍टेशन

कुन्नूर रेलवे स्टेशन देश भर के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशंस में से एक माना जाता है. नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित यह रेलवे स्टेशन देखने में बेहद ही खूबसूरतलगता है. पहाड़ों के बीच अक्सर यहां ढूंढ और कोहरे से ढाकाहुआ यह स्थानखूबसूरत हिल स्टेशन जैसा अहसास करवाता है. यह रेलवे स्टेशन नीलगिरी हेरिटेज ट्रेन  नेटवर्क का हिस्सा माना जाता है.जहां की यात्रा अपने आप में एक सुंदर एहसास करवाती है .

तिरुवनंतपुरम रेलवे स्‍टेशन

केरल के तिरुवंतपुरम का रेलवे स्टेशन भी देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है. इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन की सुंदरता एयरपोर्ट की सुंदरता को भी मानते रहते हैं. 1931 में बनाया गया यह रेलवे स्टेशन देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में से एक माना जाता है.

Image Credit: navrangindia.in

रेलवे और केरल सरकार द्वारा इस रेलवे स्टेशन की खास देखभाल भी करी जाती है,  जिसकी वजह से इसकी सुंदरता आज भीदेखने लायकहै.

घुम रेलवे स्‍टेशन

दुनिया के सबसे उंचे रेलवे स्टेशनमें शामिल घूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पूर्वी भारत कीसुंदरता से भरपूर यह रेलवे स्टेशन 1928 में बनवाया गया था. पहाड़ों के बीच बनाए गए इस रेलवे स्टेशन से टॉय ट्रेन का भी संचालन किया जाता है. जहां से हिमालय का मनोरम दृश्य देखनेका अवसर मिलता है.

Image CRedit: Tripadvisor.com

कटक रेलवे स्‍टेशन

उड़ीसा के कटकका रेलवे स्टेशन अपने आप मेंसबसे अलग है. केले के रूप में बनाए गए इस रेलवे स्टेशन को 14 वीं  शताब्दी के गंग वंश के किले का रूप दिया गया है ।जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है. ये खूबसूरत रेलवे स्टेशन उड़ीसा की प्राचीन ऐतिहासिक विरासत को दर्शाता है।