Good News: वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ; रूट से लेकर टाइमिंग, देखें पूरी डिटेल्स

Priyanka Rai
Good News: वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ; रूट से लेकर टाइमिंग, देखें पूरी डिटेल्स

एक जमाना था जब आरा स्टेशन पर गाड़ी के ठहरने की मांग की जाती थी और अब वह समय आ गया है जब आरा स्टेशन, आरा जंक्शन  बनने की ओर अग्रसर है। बता दे की झारखंड और बिहार के रेल यात्री इन दिनों बहुत खुश है। क्योंकि यात्रियों के इतने दिनों की मांग आप जाकर पूरी हुई है और टाटा आरा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है।

टाटा-आरा एक्सप्रेस ट्रेन (Tata Ara express train)की शुरुआत होने से भोजपुर और इसके आसपास के जिलों जैसे छपरा सीवान गोपालगंज बक्सर रोहतास और क्या मर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है आपको बता दे की दानापुर पटना मोकामा बिहटा झाझा और आसनसोल जैसे जगह हो में जाने में भी अब यात्रियों को काफी सुगमता होगी।

टाटा-आरा एक्सप्रेस का शुभारंभ

12 सितंबर से आरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है। बता दे की ट्रेन सुबह 5:00 बजे आरा स्टेशन से रवाना हुई, जो शाम 5:15 बजे टाटानगर पहुंची। इसके परिचालन से बिहार और झारखंड के लोगों में काफी खुशी देखी गई।

आरा के सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह सोमवार को 8:36 बजे आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उपस्थित थे, जहां दानापुर डीआरएम जयंती चौधरी की उपस्थिति में ट्रेन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 8:15 बजे खुलकर रात्रि 8:35 बजे आरा स्टेशन पहुंची।

इन स्टेशनो पर होगा ठहराव

आपको बता दे इस ट्रेन का ठहराव स्टेशन दानापुर और बिहटा है। इस ट्रेन की शुरू होने से छपरा सीवान गोपालगंज बक्सर रोहतास कैमूर और भोजपुरी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है।

बता दे की आरा के यात्रियों के साथ ही बिहटा दानापुर पटना मोकामा झाझा और आसनसोल जाने वाले यात्रियों के लिए भी इस ट्रेन के कारण यात्रा काफी सुगम हो गई है।

और पढ़े:Bihar AI: बिहार में Artificial Intelligence के सहारे पुख्ता होगी जेलों की सुरक्षा, जानिए कैसे काम करती है यह तकनीक

जाने टाइमिंग

आपको बता दे कि यह ट्रेन आरा से सुबह 5:00 बजे खुलकर शाम 5:15 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचती है। और टाटानगर स्टेशन से सुबह 8:15 बजे खुलकर रात्रि 8:35 बजे आरा स्टेशन पहुंचती है।

विद्यार्थियों/नौकरी पेशा लोगों को सुविधा

इस ट्रेन के परिचालन से नौकरी और व्यवसाय करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह ट्रेन काफी सहायक सिद्ध हो रही है। इससे सुबह में पटना में कोचिंग करने वाले और नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से आना जाना कर पा रहे हैं बता दे कि यह ट्रेन आरा से खुलती है और जिसस आरा वासियों को काफी लाभ मिल रहा है।

और पढ़े:Vande Sadharan: कैसी होगी आम आदमी की वंदे भारत, इन राज्यों से होगी शुरू,जाने सुविधाएंVande Sadharan: कैसी होगी आम आदमी की वंदे भारत, इन राज्यों से होगी शुरू,जाने सुविधाएं

69th BPSC Exam: बिहार के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर होगी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, लड़कियों को भी नहीं मिलेगा होम सेंटर

Hey I am Priyanka Rai a passionate blogger, content writer, and MA in History. Exploring Railways, Agriculture, Travel, Lifestyle, Education and Tourism. Join me on my informative journey!