हाजीपुर में अनुज डेयरी के नए प्लांट की मंत्री हुई शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया उद्घाटन
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बीते दिनों अनुज डेयरी के एक नए प्लांट की शुरुआत हुई, कंपनी ने अपने उत्पादों की डिमांड को देखते हुए हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में अत्याधुनिक संयंत्रों से सुसज्जित एक नए प्लांट की स्थापना की है।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस नए प्लांट का उद्घाटन किया, इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कंपनी को हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे।
आपको बता दे कि अनुज डेयरी बिहार की एक अग्रणी निजी डेयरी कंपनी है जिसकी डिमांड न तो सिर्फ बिहार बल्कि बिहार से बाहर भी कई राज्यों तक इसके उपभोक्ता फैले हुए हैं। कंपनी के उत्पाद राज ब्रांड के नाम से अपने उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
अपने उत्पादों के निर्माण के लिए कंपनी ने पटना, हाजीपुर और मनेर में उत्पादन इकाइयों की स्थापना की है। एक हज़ार से अधिक दूध संग्रहण केंद्रों से दूध को एकत्रित कराया जाता है। इन संग्रहण केंद्रों से लाखों किसान अपनी आजीविका के लिए जुड़े हुए हैं। साथ ही दूध की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर जगह-जगह पर प्रशीतक केंद्रों को भी स्थापित किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना के सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास में पिछले कई महीनों से सफल नेतृत्व में मिल रहा है। जिसके कारण बिहार में सभी छोटे-बड़े उद्योग विकसित हो रहे हैं। नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में देश स्तर पर लगने वाले ट्रेड मेला में बिहार के उत्पादित समानों के स्टॉल को बेहतर स्थान मिला है।
इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि औद्योगिक विकास और रोजगार का माहौल सूबे में काफी बढ़िया बनता जा रहा है। देश के विभिन्न प्रदेशों के उद्योगपति बदले हुए औद्योगिक माहौल में उद्योग लगाने आ रहे हैं। इनके आने से लगने वाली औद्योगिक ईकाईयों में बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बिहार में औद्योगिक विकास के साथ प्रदेश की ब्रांडिंग की योजना पर भी सरकार काम कर रही है।



