KBC की हॉट सीट पर पहुंची बिहार की बहु अंजलि, जानिए क्यों भर आए अमिताभ बच्चन की आँखें

Anjali Of Saharsa Reached The Hot Seat Of Kbc

KBC की हॉट सीट पर सहरसा की अंजली पहुंची हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में सदी के महानायक के सवालों का धाराप्रवाह जवाब देते हुए अपना परिचय दिया। उन्होंने कार्यक्रम में एक मार्मिक कविता सुनाई।

इस कविता को सुनकर अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू आ गए। अंजली कुमारी सहरसा जिला मुख्यालय गौतमनगर गंगजला की निवासी है। उनके ससुर का नाम रविंद्र झा फूल और पति का नाम माधवानंद झा है।

कविता के पीछे है दर्द भरी कहानी

अंजली ने बताया कि उनका घर 2017 में बना था. बाद में घर का आधा हिस्सा हाइवे में चला गया। उस वक्त उनके घर में खाना को बनता था। मगर चिंता के कारण घर का कोई सदस्य एक निवाला भी नहीं खा पाता था।

anjali of saharsa in kaun banega crorepati
KBC की हॉट सीट पर सहरसा की अंजली

इसी को लेकर उन्होंने एक कविता लिखी थी। कविता के बोल थे, ‘ये हम किस विकास की डगर जा रहे हैं, दर्द होता जब घर की सारी उम्मीदें टूट जाती हैं, पलभर की मुस्कान के बाद, खुशियां भी रूठ जाती हैं’।

कविता इतनी मार्मिक थी कि अमिताभ बच्चन की भी आंखे भर आयी। इस कविता का अमिताभ बच्चन के खुद अपने स्वर में पाठ किया।

एमए में राजनीतिशास्त्र की टॉपर है अंजली

अंजली पूर्णिया की रहने वाली है। उनके पिता का नाम राजीव रंजन झा है। वो पूर्णिया विवि से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर विषय की टॉपर रही हैं। केबीसी में उनके प्रतिभा को देखकर अमिताभ बच्चन ने भी उनती तारीफ की है।

Anjali has been the topper of the postgraduate subject of Political Science from Purnea University
पूर्णिया विवि से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर विषय की टॉपर रही हैं अंजलि

कार्यक्रम में उनके साथ पति माधवानंद झा, जेठ राघव कुमार झा व ससुर रविंद्र झा भी मौजूद थे। बुधवार की रात चार सवालों का जवाब दिया तब तक समय पूरा हो गया।

बाकि का खेल अगले एपिसोड में प्रसारित होगा। हालांकि अंजली ने अभी कितना पुरस्कार जीता है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट