यह है बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के लाडले, धरती छोड़ हवा में करता है बातें

Anand Singh Ladla Ghoda

पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम जेहन में आते हीं बाहुबली से लेकर छोटे सरकार की छवि उभरने लगती है. छोटे सरकार से जुड़ी हर चीज चर्चा का विषय बन जाता है|

Anand Singh Ladla Ghoda

अबकी बार मोकामा में नहीं बल्कि बक्सर में चर्चा हो रही है. चर्चा छोटे सरकार की नहीं बल्कि उनके लाडले की हो रही है. यह लाडला कोई और नहीं बल्कि हवा में बात करने वाला उनका घोड़ा है. जिसका नाम हीं लाडला है|

Anand Singh Ladla Ghoda

चैंपियन है लाडला घोड़ा

बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के नाम पर मुगल काल से हीं विश्व प्रसिद्ध पशु मेला लगते आ रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से पशु प्रेमी पहुंचते हैं. प्रत्येक साल यहां पशु मेला फाल्गुनी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगता है|

Anand Singh Ladla Ghoda

वही पशु मेला के अंत में घोड़ा रेस का आयोजन होता है. जिसमेंछोटे सरकार अनंत सिंह का घोड़ा लाडला भी पहुंचा हुआ है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Anand Singh Ladla Ghoda

अनंत सिंह का घोड़ा है आकर्षण का केंद्र

प्रत्येक वर्ष ब्रह्मपुर में पशु मेला के अंतिम दिन घोड़ा रेस का विराट आयोजन किया जाता है. इस बार भी 22 फरवरी को घोड़ा रेस का आयोजन होगा. जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई रेसर घोड़े ब्रह्मपुर पहुंच चुके है|

Anand Singh Ladla Ghoda

इसमें से एक बिहार के छोटे सरकार के नाम से चर्चित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का घोड़ा लाडला भी है || पहलवान ने बताया कि लाडला इस बार के घोड़ा रेस में विजेता बनने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Anand Singh Ladla Ghoda

इतने साल का हो चुका है लाडला घोड़ा

लाडला के घुड़सवार इस्माइल खान बताते है कि अब तक इसने विभिन्न जगहों पर अपने नाम कई पुरस्कार किया है.लाडला का उम्र अभी 5 वर्ष है और यह सिंधी नस्ल के घोड़ा है|

Anand Singh Ladla Ghoda

वहीं इस्माइल खान को पूरा उम्मीद है कि लाडला ब्रह्मपुर के घोड़ा रेस में विजेता बनेगा. उनके मुताबिक लाडला जब मैदान में दौड़ता है तो हवा से बात करता है. इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.|