पिता बाहुबली बेटी वकील, किसान का बेटा बना दामाद, बिना कोचिंग निकाला UPSC

anand mohan daughter surbhi wedding rajhans singh

आनंद मोहन की गिनती बिहार के सबसे दबंग नेताओं में की जाती है (Anand Mohan Daughter)। 15 फरवरी 2023 को उनकी वकील बेटी सुरभि आनंद सिंह ने आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस सिंह (Rajhans Singh IRTS) से शादी की है।

सुरभि आनंद और राजहंस सिंह की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। सभी जानना चाहते हैं कि बाहुबली का यह ‘ए’ ग्रेड दामाद कौन है।

The marriage of Anand Mohans daughter Surbhi Anand is in the news these days
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी इन दिनों काफी चर्चा में

बिहार के मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह आईआरटीएस ऑफिसर (IRTS Officer) हैं। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आनंद मोहन और राजहंस सिंह के परिवार एक-दूसरे को सालों से जानते हैं (Anand Mohan Singh Family)।

सुरभि आनंद के भाई चेतन आनंद और राजहंस सिंह बचपन के दोस्त हैं। राजहंस के परिवार के पास करीब 100 बीघा जमीन है।

Rajhans had cleared the UPSC exam in the third attempt
बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दामाद राजहंस

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रहे हैं। मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राइमरी एजुकेशन हासिल करने के बाद राजहंस ने आगे की पढ़ाई पटना से की थी।

फिर उन्होंने हैदराबाद के एनआईटी दुर्गापुर (NIT Durgapur) से बीटेक की डिग्री हासिल की थी। राजहंस ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (Rajhans Singh UPSC) पास की थी।

Rajhans cleared UPSC exam without any coaching
राजहंस ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्लियर किया

राजहंस सिंह ने टाटा ग्रुप में नौकरी करते हुए साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। वे अपने पहले दो प्रयासों में असफल हो गए थे।

Lawyer daughter Surbhi Anand Singh marries IRTS officer Rajhans Singh
वकील बेटी सुरभि आनंद सिंह ने आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस सिंह से शादी की

सुरभि आनंद और राजहंस सिंह पारिवारिक रिश्तों के कारण बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। उनकी शादी बीते कई दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई है (Surbhi Anand Wedding)।

इस भव्य शादी के लिए आनंद मोहन सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं। सुरभि आनंद और राजहंस सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं (Surbhi Anand Instagram)। दोनों ने अपनी सगाई और हल्दी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।