रोहित शर्मा के एक हवाई शॉट से स्टैंड में बैठी बच्ची हुई घायल, इंग्लैंड का फिजियो स्टाफ पहुंचा इलाज के लिए
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 110 रनों पर समेट दिया था। 111 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। लंबे समय बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए गए। भारत की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का लगाया। जो स्टैंड्स में सीधा एक बच्ची के लगा।
दरअसल यह घटना पारी के पांचवे ओवर में घटी। पांचवा ओवर करने आए डेविड विली की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेला। शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा भी निराश दिखाई दे रहे थे। क्योंकि उनका यह शॉट स्टैंड्स में बैठी एक बच्ची के जा लगा। बच्ची के घायल होने के बाद तुरंत ही इंग्लैंड टीम के फिजियो उसको देखने के लिए पहुंचे। पता चला है कि वह बच्ची बिलकुल ठीक है।
https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1546878622845501442?t=BF9iQcaC3EFHH0W3Lont7Q&s=19
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाए। बुमराह का यह वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

