बिहार में रोजगार के अवसरों की काफी कमी है, इसकी मुख्य वजह है यहाँ उधोग और मल्टी नेशनल कंपनियों की काफी कमी है। जिस वजह से राज्य के युवाओं का मुख्य लक्ष्य केवल सरकारी नौकरी ही बनती है।
लेकिन अब ऐसा नहीं है, जल्द ही बिहार में विदेशी कंपनियों का आगमन होने वाला है। जिसके परिणामस्वरूप रोजगार के अवसर भी बनेंगे और बिहार के युवाओं को उनके राज्य में ही नौकरी के मौके प्राप्त होंगे।
बिहार में खुलेगा अमेरिकी कंपनी का ऑफिस
दरअसल जल्द ही बिहार में अमेरिका की एक कंपनी का दफ्तर खुलने जा रहा है। यूएसए की एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स अक्टूबर 2023 में भारत में अपना चौथा ऑफिस बिहार की राजधानी पटना में खोलेगी।

आपको बता दे की इससे पहले टाइगर एनालिटिक्स के ऑफिस चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पहले से चल रहे हैं। जिसमें लगभग 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है।
बिहार में निवेश के लिए मिला आमंत्रण
बिहार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि – “पटना में अमेरिकी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के दफ्तर खुलने को लेकर चेन्नई में सीईओ महेश कुमार और उनकी टीम के साथ बैठक हुई और आगे की रणनीति तय की गई।”
TIGER ANALYTICS, an advanced analytics and AI consulting company, based in USA , will open its 4th office in India in Patna, Bihar in October 2023. It has about 4000 employees in India in Chennai, Hyderabad & Bengaluru. Had a good meeting with Mr Mahesh Kumar CEO & his team in… pic.twitter.com/lVRKEFS4Qp
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) September 21, 2023
इसके अलावा बिहार उद्योग के एसीएस संदीप पौंडरिक सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि चेन्नई की इंवेस्टर्स समिट में आज चमड़ा, कपड़ा, आईटी और अन्य क्षेत्रों की इकाइयों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
बिहार में पहली बार मल्टीनेशनल कंपनी खोलेगी दफ्तर
Investors’ Meet in Chennai today. Invited units from leather, textile, IT and other sectors to Bihar. pic.twitter.com/btVE3DYR8W
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) September 21, 2023
आपको बता दें अगर अमेरिका की एनालिटिक्स औऱ एआई परामर्श कंपनी अपनी ऑफिस पटना में खोलती है, तो ये पहला मौका होगा, जब कोई इतनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी बिहार में दफ्तर खोलेगी। इससे आईटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
और पढ़े: AI For Money: एआई की मदद से आप भी कमा सकते है लाखो रूपए, जानिए ये 7 तरीके जिनसे होगी बंपर कमाई