बिहार आ रही विदेशी कंपनियां, बनेंगे रोजगार के अवसर, अमेरिका की AI कनसल्टिंग कंपनी खोलेगी दफ्तर, जानिए पूरी रिपोर्ट

Vikas Kumar
American AI Consulting Company Will Open Office In Bihar
बिहार आ रही विदेशी कंपनियां, बनेंगे रोजगार के अवसर, अमेरिका की AI कनसल्टिंग कंपनी खोलेगी दफ्तर, जानिए पूरी रिपोर्ट

बिहार में रोजगार के अवसरों की काफी कमी है, इसकी मुख्य वजह है यहाँ उधोग और मल्टी नेशनल कंपनियों की काफी कमी है। जिस वजह से राज्य के युवाओं का मुख्य लक्ष्य केवल सरकारी नौकरी ही बनती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है, जल्द ही बिहार में विदेशी कंपनियों का आगमन होने वाला है। जिसके परिणामस्वरूप रोजगार के अवसर भी बनेंगे और बिहार के युवाओं को उनके राज्य में ही नौकरी के मौके प्राप्त होंगे।

बिहार में खुलेगा अमेरिकी कंपनी का ऑफिस

दरअसल जल्द ही बिहार में अमेरिका की एक कंपनी का दफ्तर खुलने जा रहा है। यूएसए की एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स अक्टूबर 2023 में भारत में अपना चौथा ऑफिस बिहार की राजधानी पटना में खोलेगी।

American analytics and AI consulting company Tiger Analytics will open its fourth office in India in Patna
अमेरिकी एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स भारत में अपना चौथा ऑफिस पटना में खोलेगी

आपको बता दे की इससे पहले टाइगर एनालिटिक्स के ऑफिस चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पहले से चल रहे हैं। जिसमें लगभग 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है।

बिहार ​​में निवेश के लिए मिला आमंत्रण

बिहार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि – “पटना में अमेरिकी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के दफ्तर खुलने को लेकर चेन्नई में सीईओ महेश कुमार और उनकी टीम के साथ बैठक हुई और आगे की रणनीति तय की गई।”

इसके अलावा बिहार उद्योग के एसीएस संदीप पौंडरिक सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि चेन्नई की इंवेस्टर्स समिट में आज चमड़ा, कपड़ा, आईटी और अन्य क्षेत्रों की इकाइयों को बिहार ​​में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

बिहार में पहली बार मल्टीनेशनल कंपनी खोलेगी दफ्तर

आपको बता दें अगर अमेरिका की एनालिटिक्स औऱ एआई परामर्श कंपनी अपनी ऑफिस पटना में खोलती है, तो ये पहला मौका होगा, जब कोई इतनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी बिहार में दफ्तर खोलेगी। इससे आईटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

और पढ़े: शुरू करना है नया काम धंधा? बिहार सरकार करेगी 10 लाख रूपए की मदद, जानिए कैसे घर बैठें उठाएं इस योजना का लाभ

और पढ़े: AI For Money: एआई की मदद से आप भी कमा सकते है लाखो रूपए, जानिए ये 7 तरीके जिनसे होगी बंपर कमाई

Follow:
I am Vikash Sah, seasoned blogger, SEO expert, and content writer with 5+ years of experience. Specializes in writing on various topics like Education, Jobs, Government Schemes, Travel, and Blogging. Join me on an informative journey.