सोनू सूद से मिलने के बाद इंडियन आइडल में पहुंचे बिहार के अमरजीत, अब हिमेश रेशमिया ने दिया ऑफर

Amarjeet of Bihar reached Indian Idol

क्या आपको बिहार के समस्तीपुर का अमरजीत जयकर याद हैं? वही अमरजीत जो रातों-रात गाना गाकर सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। बाद में उसे फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने गाना गाने का ऑफर दिया और वह मुंबई चला गया।

Actor Sonu Sood offered Amarjit Jayakar to sing a song
अभिनेता सोनू सूद ने अमरजीत जयकर को गाना गाने का ऑफर दिया था

अब अमरजीत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जाता है कि जिस इंडियन आईडल में अमरजीत को एक बार रिजेक्ट कर दिया था।

Amarjeet Jaykar in Indian Idol
इंडियन आईडल में अमरजीत जयकर

उसी इंडियन आईडल में अमरजीत जयकर फिर पहुंचे हैं। आज रात अर्थात शनिवार और कल रविवार वाले एपिसोड में अमरजीत को गाना गाते हुए इंडियन आइडल में दिखाया जाएगा।

Composer Himesh Reshammiya offered Amarjeet to sing a song
संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अमरजीत को गाना गाने का ऑफर दिया

सोनी इंडिया द्वारा अमरजीत का जो प्रोमो बनाया गया है उसमें दिखाया जा रहा है कि संगीतकार हिमेश रेशमिया अमरजीत को गाना गाने का ऑफर करते हैं।

Amarjit on the stage of Indian Idol
इंडियन आइडल के मंच पर अमरजीत

इतना ही नहीं अमरजीत जब इंडियन आइडल के मंच पर आता है तो मनोज मुंतशिर सहित कई जज खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं।

Amarjit is a resident of Patori village in Samastipur, Bihar.
बिहार के समस्तीपुर के पटोरी गांव का रहने वाला है अमरजीत

आपको बताते चलें कि अमरजीत बिहार के समस्तीपुर के पटोरी गांव का रहने वाला है उसका परिवार काफी गरीब है। पिता एक सैलून में काम करते हैं।

बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर ने भी हाल ही में अपने तरीके से दिवंगत कॉमेडी एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।

अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म ‘दुश्मन’ का ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ गाना गाकर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमरजीत जयकर ने अपने हैंडल @AmarjeetJaikar3 से शेयर किया है।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट