‘एलेक्सा, प्लीज प्ले जसप्रीत बुमराह’, जाफर का किया यह ट्वीट हुआ वायरल, जानिए क्या है इस मजेदार ट्वीट का जवाब

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने 7.2 ओवरों में तीन मेडन ओवरों समेत 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए। यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह ने ने जेसन रॉय, जो रूट और लियाम लिविंगस्‍टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके अलावा बुमराह ने जॉनी बेयरस्‍टो, ब्रायडन कार्स और डेविड विली का भी विकेट चटकाया।

बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। भारतीय तेज़ गेंदबाज बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक बेहद ही मजेदार ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जाफर ने ट्वीट किया, ‘एलेक्‍सा प्‍लीज प्‍ले जसप्रीत बुमराह, इस पर एलेक्‍सा ने जवाब दिया, ‘सॉरी, जसप्रीत बुमराह अनप्‍लेबल हैं।” जाफर की यह लाइन अमेजन एलेक्‍सा के लोकप्रिय टीवी विज्ञापन से ली गई हैं, जो कि क्‍लाउड-बेस्‍ड वॉइस सर्विस है।

भारत ने 10 विकेट से पहला वनडे जीता

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को दस विकेटों से हरा दिया है। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 110 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। 111 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 76 रनों की पारी खेली।