बिहार का प्लेयर एक बार फिर से बिखेरेगा आईपीएल में जलवा,देखिये तस्वीरें

यदि आप एक सच्चे बिहारी हैं तो किसी बिहार के लड़के को बढ़ते देख आपको भी बहुत ही खुशी होती होगी ऐसा ही रोहतास जिले के रहने वाले आकाशदीप को आगे बढ़ते देख सभी बिहार वासियों खुश है|

बिहार का एक और प्रतिभावान क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा बना है| आरसीबी ने रोहतास के आकाशदीप को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 20 लाख रुपये खर्च किये|रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप अत्यंत प्रतिभावान क्रिकेटर माने जाते हैं.

आकाशदीप सासाराम के बड्डी गांव के निवासी है आकाशदीप एक साधारण किसान परिवार से आते हैं यह रोहतास जिले का पहला युवक है जो कि दुनिया भर में चर्चित आईपीएल खेल रहे हैं| आईपीएल में आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं|

 

akashdeep sasaram cricketer

पूरे बिहार में थी खुशी की लहर

आकाशदीप के इस कामयाबी से बिहार वासी काफी खुश रहते हैं सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप सहित आन माध्यमों से तमाम हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां बता दें कि आकाशदीप फिलहाल आकाशदीप बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते हैं|

akashdeep sasaram cricketer

साल 2021 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम से खेलने के लिए आकाशदीप शारजाह गए थे वहां पर इनको खेलने का तो मौका नहीं मिला लेकिन वह सीजन आकाशदीप का पहला सीजन था|

akashdeep sasaram cricketer

आकाशदीप का पहला मैच

साल 2022 में आरसीबी की टीम की ओर से अपना पहला मुकाबला खेलने का मिला था मौका बता दें कि आकाशदीप को आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने टीम में किया था शामिल

टीम में चयन होने के बाद बिहार के लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था| आकाशदीप अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध खेला था|

 

akashdeep sasaram cricketer

आकाशदीप का परिवार

साधारण किसान परिवार से आते हैं आकाश दिन बता देती आकाशदीप का घर बड्डी गांव में स्थित है इनके पिता स्वर्गीय राम जी सिंह फिजिकल शिक्षक थे जबकि माता ग्रहणी है|

 

akashdeep sasaram cricketer

आकाशदीप का शुरुआती जिंदगी

बता दें कि साल 2910 में आकाशदीप सासाराम की न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का ट्रेनिंग लेते थे और अच्छे फैसिलिटी ना मिल पाने के कारण आकाशदीप बंगाल स्थित कोलकाता शहर का रुख किया था वहां पर अच्छे क्रिकेट संस्था में ले रहे थे ट्रेनिंग उसके बाद इनका किस्मत चमका और आज खेल रहे इंटरनेशनल मुकाबला

akashdeep sasaram cricketer