रोहित शर्मा के बाद इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी भारतीय टीम की कप्तानी! BCCI ने दिया बड़ा संकेत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टी-20 मैच भारत ने जीत लिया है। अब दूसरा टी-20 मैच कल शाम 7:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में पहले ही 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया है। अब भारतीय टीम टी-20 में भी वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
लेकिन आपको बता दें कि टी-20 सीरीज से पहले ही केएल राहुल चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से वे बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज खिलाफ टेस्ट सीरीज से केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को एक नया वॉइस कैप्टन मिल गया है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर सकता है।
ये युवा खिलाड़ी बना नया उपकप्तान
चोट के चलते केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में सबसे बड़ा सवाल यही था कि अब भारतीय टीम का वाइस कैप्टन कौन बनेगा? आपको बता दें कि वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत हैं। बीसीसीआई ने 24 साल के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह पर वॉइस कैप्टन बनाया है।
बता दें कि ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है। ऋषभ पंत की कप्तानी में पिछले साल दिल्ली कैपिटल ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब केएल राहुल की जगह पर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के नए उप कप्तान होंगे।
बीसीसीआई ने दिए संकेत
इसी के साथ ही बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया है कि भारतीय वर्तमान समय के कप्तान रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान ऋषभ पंत ही होंगे। इस बात से खुद सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गज भी सहमति रखते हैं। भारतीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान बनने के काबिल हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी भी की है।
अभी हाल ही में जब टेस्ट मैच के लिए टेस्ट कप्तान के लिए नाम आया था तो सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने पर जोर दिया था। फिलहाल भारतीय लीडरशिप का ऋषभ पंत हिस्सा बन चुके हैं और यह तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद अगले भारतीय कप्तान ऋषभ पंत हो सकते हैं।

