3-0 से करारी हार झेलने के बाद किरोन पोलार्ड का छलका दर्द, भारत को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में 17 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए। भारत की तरफ से सार्वाधिक सूर्यकुमार यादव ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली।
भारत के द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में विपक्षी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और वेस्ट इंडीज की टीम निर्धारित ओवर में 167/9 रन बनाए और मुकाबला 17 रन से हार गए। वेस्ट इंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वेस्ट इंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने सीरीज पर कई बातें कहीं। आइए जानते हैं कि किरोन पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?
प्रेस कांफ्रेंस में पोलार्ड का बयान
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में किरोन पोलार्ड ने कहा, हम शुरुआती 15 ओवर तक खेल में बने हुए थे, लेकिन हमने भारतीय टीम को अंतिम पांच ओवरों में 85 रनों का स्कोर दिया। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, 7 या 8 ओवर में 70 रन बनाए, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। किरोन पोलार्ड थोड़ा निराश दिखाई दिए। आगे बोले, निकोलस पूरन ने अपनी निरंतरता दिखाई। रोवमन पॉवेल ने दिखाया कि वह टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करके सफेद गेंद वाली क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के लिए वनडे में भी शामिल होना चाहते हैं।
आगे पोलार्ड ने भारत पर बात करते हुए कहते हैं कि, भारत आना मुश्किल होने वाला है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह हमारी ओर से अच्छा था। इसके बाद पोलार्ड कहते हैं कि, वनडे के नजरिए से, हमारे पास दूसरे वनडे और आखिरी वनडे में उन्हें 230 रनों पर आउट करते हुए उस सीरीज़ को जीतने का मौका था। आपको बता दें कि भारत दूसरे वनडे में 50 ओवरों में 237/9 और तीसरे वनडे में 50 ओवरों में 265/10 रन ही बना सका था। इस वजह से पोलार्ड ने कहा कि हम दूसरा और तीसरा वनडे जीत सकते थे। आगे पोलार्ड कहते हैं कि, इसलिए यह सब निराशा नहीं है।
आगे पोलार्ड बोले, टी-20 के नजरिए से हम विश्व कप 2021 के अनुभव के साथ गए, लेकिन यह काम नहीं किया। अब हमें जो मिला है उसके साथ काम कर रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

