संन्यास के बाद मैदान पर लौटने जा रहे इयोन मॉर्गन, इस टी20 लीग में दिखाएंगे दमखम

इंग्लैंड के सफल कप्तान इयोन मोर्गन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। परंतु अब उन्होंने फिर क्रिकेट में वापसी की घोषणा की है। दरअसल वह होने वाली लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन में शामिल होंगे।

इस लीग में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान और यूसुफ पठान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और कई अन्य क्रिकेट सितारे भी लीग में शामिल होंगे।

मोर्गन ने लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर कहा की, “मैं लीजेंड्स का हिस्सा बनने और उसमें खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” सितंबर में होने वाली इस लीग में 4 टीम और 110 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

मोर्गन की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार 2019 में विश्व चैंपियन बनाया था। इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। मोर्गन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10859 रन बनाए। उनके नाम वनडे में 14 और टेस्ट में 2 शतक दर्ज हैं।