NZ vs IRE: एक टॉवेल ने गेंदबाज की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया, आउट होने के बाद भी बल्लेबाज बचा
आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को तीन विकेटों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि न्यूज़ीलैंड ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था परंतु आयरलैंड की पारी के 43वें ओवर में एक अजीब घटना देखने को मिली।
दरअसल ब्लेयर टिकनर पारी का 43वां ओवर फेंकने आए और स्ट्राइक पर सिमी सिंह थे। ब्लेयर टिकनर ने ओवर की आखरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। सिमी सिंह इस गेंद पर शॉट लगाने वाले थे परंतु गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई और अंपायर ने सिमी सिंह को आउट करार दिया।
सिमी को अंपायर द्वारा आउट करारने के बाद भी सिमी सिंह क्रीज पर ही खड़े रहे। कुछ समय बाद दोनों अंपायर्स ने आपस में बातचीत करने के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया। दरअसल गेंद फेंकने के बाद टिकनर ने पसीना पोंछने के लिए जो टॉवेल पेंट के पीछे फंसाया था वह नीचे गिर गया था। इसे लेकर सिमी ने अंपायर से शिकायत की और इसे डेड बॉल करार देने के लिए कहा। इसके बाद अंपायरों के बीच लंबी बातचीत हुई और ब्लेयर की इस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया।
इस तरह सिमी को जीवन दान मिला। हालांकि इसके बाद ब्लेयर टिकनर काफी नाराज़ दिखे और वह अंपायर से भी बातचीत करते हुए नज़र आए। ब्लेयर टिकनर द्वारा अंपायर से की गई बातचीत स्टंप माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गई। टिकनर ने कहा, “मैं नियम जानता हूं, लेकिन अगर इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ा होता, तो क्या इसे डेड बॉल करार दिया जाता और 6 रन कम कर दिए जाते.”

