विराट कोहली दूसरे वनडे मैच से भी हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है इंजरी का ताज़ा अपडेट
भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कमर में चोट होने के कारण बाहर होना पड़ा था। बीसीसीआई में एएनआई के सूत्रों के मुताबिक वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है और उनका अभी चोट से उभरना बाकी है। तो ऐसे में विराट कोहली 14 जुलाई को होने वाले दूसरे वनडे में भी बाहर हो सकते है।
अगर विराट दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो जाते है तो तीसरा एक मात्र वनडे ही खेलेंगे। इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है और टी20 सीरीज के लिए भी उन्होंने आराम मांगा है। विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे है। उनके फॉर्म को लेकर भी आए दिन चर्चाएं होती रहती है।
पहले मैच से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा था, “विराट कोहली और अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। विराट की कमर में हल्का खिंचाव है, जबकि अर्शदीप के पेट में परेशानी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।”
बात करें मुकाबले की तो मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 10 विकेटों से हरा दिया था। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए।
तो वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 76 रनों की पारी खेलकर भारत को दस विकेटों से मैच जितवाया।

