KKR vs SRH: शशांक सिंह ने लपका अविश्वसनीय कैच, सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल रहे युवा भारतीय बल्लेबाज शशांक सिंह ने आज मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच लपका। जिसको देख खुद गॉड ऑफ क्रिकेट (God of Cricket) सचिन तेंदुलकर ने भी सुशांत की तारीफ की।
Catching on the boundary line keeps getting better and better. Outstanding catch by @shashank2191!#KKRvSRH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 14, 2022
Shashank Singh 🔥🔥🔥#KKRvSRH pic.twitter.com/iGuTtHjdOW
— Awanish Pathak (@iAwanishPathak) May 14, 2022
आज खेलेंगे आईपीएल 2022 के 61वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 54 रनों के बड़े अंतर से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मैच के हीरो आंद्रे रसैल रहे। आज आंद्रे रसैल ने, ना ही केवल गेंदबाजी में योगदान दिया। बल्कि उन्होंने आज अपने बल्लेबाजी में भी हाथ खोले और 28 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। जिसके फलस्वरूप कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 54 रनों से जीत हासिल हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में कायम है।

