IPL 2022: तो इस वजह से DRS नहीं ले सकते थे कॉनवे, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स
आईपीएल के यह नया सीजन कई मायनों में नया और अलग है, दो नई टीमें शामिल हुई है तो खेल भी नए तरीके से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमें चेन्नई और मुंबई के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं साबित हुआ है।
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए ताजा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया, इसी के साथ धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ मुंबई इस दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है।
इस वजह से नहीं मिला DRS
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शुरूआती 10 बॉल बहुत ही ज्यादा अनलकी साबित हुए, क्योंकि दो बल्लेबाज उस समय lbw आउट हुए, जब DRS टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं थी। यहां तक कि एक तो बहुत ही करीबी निर्णय था, जब डेवन कॉनवे डेनियल सैम्स की गेंद पर lbw आउट होकर पवेलियन लौटे।
दरअसल यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, चेन्नई की पारी के पहली 10 गेंदों तक DRS उपलब्ध नहीं था, क्योंकि स्टेडियम में बिजली कट गई थी। हालांकि, 10 गेंदों के बाद DRS की सुविधा फिर से उपलब्ध हो गई, लेकिन तब तक चेन्नई सुपर किंग्स के दो बल्लेबाज lbw आउट हो गए थे।
सोशल मीडिया रिएक्शन
No DRS available on Chennai's innings due to powercut 🤣 #CSKvsMI pic.twitter.com/VWQGAAcBjg
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 12, 2022
NO DRS and the reason is Ambani #cskvsmi #Ambani #Mumbai #Chennai pic.twitter.com/JXJfWEYJ9o
— Sharique mahmood (@_sharique18) May 12, 2022
Indian Premier league or Interschool Premier League???
No DRS due to power issue in stadium for CSK , Conway Down the leg side Given Out ??
Uthappa gets hit high on thigh pad given out ..Both can't review
While MI batting, Hrithik is out, But Mi take DRS ??
Worst Ever !!
— sharath (@sharath727) May 12, 2022
https://twitter.com/ImMavishnu/status/1524802836868915202

