VIDEO: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई लखनऊ! ऐसे हुआ लखनऊ के बल्लेबाजों का काम तमाम

आईपीएल 2022 का 57वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जहाँ गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, गुजरात ने 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रनों के अंतर से हार गई।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई लखनऊ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की बिलकुल भी प्रदर्शन नहीं कर पाई और टीम के अधिकांश खिलाड़ी दहाई आकड़े को भी नहीं छू सके, तो आइये जानते है आखिर किस तरह से गिरे लखनऊ के सभी विकेट

  • 19 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए, डी कॉक ने 10 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये
  • इसके कुछ देर बाद ही कप्तान राहुल भी शमी की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 16 गेंद में 1 चौके की मदद से 8 रन की पारी खेली
  • कप्तान राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आये डेब्यूटेंट करण शर्मा भी 4 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए
  • क्रुणाल पांड्या भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 5 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए
  • पांड्या के बादबदोनी 11 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे
  • मार्कस स्टोइनिस भी 2 गेंद में 2 रन बनाकर रन आउट हो गए
  • होल्डर 2 गेंद में एक रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए
  • मोहसिन खान 3 गेंद में एक रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर होना विकेट खो बैठे
  • काफी देर बल्लेबाजी करने के बाद दीपक हुड्डा भी अपना धैर्य खो बैठे और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। दीपक ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन की पारी खेली
  • अंत में आवेश खान 4 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट हो गए

इस मैच में गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू वेड 10 रन बना सके। हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड मिलर 26 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 63 और राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।