IND vs ENG: 4 विकेट से हारी इंडिया, इंग्लैंड को कर सकती थी वर्ल्ड कप से आउट, बल्लेबाज़ों से हुई चूक
भारत और इंग्लैंड के बीच वूमेन वर्ल्ड कप 2022 का 15 वां मैच इंग्लैंड की टीम में 4 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2022 के दौड़ में बनी हुई है ।हालांकि आज के मैच में सभी टीमों की निगाहें भारत पर टिकी थी जहाँ अगर वह इंग्लैंड की टीम को परास्त कर देती है तो उनका एक प्रतिद्वंदी कम हो जाएगा हालांकि कुछ ऐसा नहीं हुआ जो इंग्लैंड की टीम वापसी करते हुए भारतीय टीम पर भारी पड़ी और 4 विकेट से मैच को जीतकर अपनी दावेदारी वर्ल्ड कप में बरकरार रखी।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जहां भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 35 रनों पर आउट आउट होने से पहले 58 गेंद का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। आपको बता दें की भारत के 7 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर रही फ्लॉप
पिछले मैच में शतक वीर हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ फैंस जल्दी आउट हो गई । फैंस स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे ।वही स्मृति मंधाना 35 तथा हरमनप्रीत कौर 14 रनों पर आउट हुए ।वहीं मिताली राज का खराब फॉर्म अभी भी जारी है जहां पर 1 रन बनाकर आउट हुई।
भारतीय गेंदबाजों ने दिया इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका
गौरतलब है कि इंग्लैंड अपने दोनों सलामी बल्लेबाज को 4 रनों पर खो दिया था। जहां टैमी और डेनियल 1-1 के निजी स्कोर पर आउट हुए। वहीं भारतीय गेंदबाज इस मौके को भुना नहीं पाए, जहां नाइट और नेटली में शानदार साझेदारी भी कप्तान नाइट में 53 रन तथा इटली ने 45 रनों का योगदान कर इंग्लैंड की टीम को संकट से उबार लिया । इस तरह इंग्लैंड ने 4 विकेट से इस मैच को जीता है ।जहां गेंदबाजी में भी भारत की तरफ से अच्छे प्रदर्शन की हालांकि अगर नाईट और नेटली का विकेट पहले गिर जाता तो भारतीय टीम शायद जीत सकती थी।
भारतीय टीम को जीतने होंगे आने वाले मैच
गौरतलब है कि भारत के अभी 3 में मैच शेष है जिसमें कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम शामिल है। हालांकि बांग्लादेश को भारतीय टीम आसानी से हरा सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम को सजग रहना होगा।

