IND vs SL: 10 साल से घरेलू मैदान पर अजेय रथ पर सवार टीम इंडिया, 2-0 से भारत ने किया श्रीलंका का सफाया
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए टेस्ट मैच का अंत भारतीय टीम ने जीत के साथ किया ।जहां 2-0 से श्रीलंका का भारतीय टीम ने टेस्ट में क्लीनस्वीप किया। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि घरेलू मैदान पर दस साल से भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट सीरीज नही हारी है। यह भारतीय टीम के लिए गौरव की बात है। जहां घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का दबदबा कायम हैं । वहीं श्रीलंका अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा है ।जहां वह एक टीम की संरचना में लगा हुआ हैं। भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर हराना बेहद मुश्किल है। जहां इस बार रहाणे और पुजारा के बिना भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को परस्त किया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 252 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 303 रनों पर पारी की घोषणा करने का ऐलान किया। श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 440 रनों की दरकार थी लेकिन भूमरा अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका दूसरी पारी में 208 रनों पर सिमट गई इस तरह भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 238 रनों से जीत लिया।
ऋषभ पंत को मिला मैन ऑफ द सीरीज
ऋषभ पंत को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 185 रन 120 के स्ट्राइक रेट से बनाए जहां उनका औसत 61.7 का रहा। ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट मैच में 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर भारत के ऑल राउंडर कपिल देव अभी रिकॉर्ड तोड़ा जहां भारत की ओर से सबसे तेज 50 रन बनाने वाले प्लेयर की सूची में ऋषभ पंत पर आ चुके हैं। ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने आक्रामक अंदाज से विपक्षियों को पीछे धकेला।
बतौर कप्तान रोहित का जलवा
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का जीत का सिलसिला जारी हैं । जहां खेले गए कुल 5 सीरीज भारतीय टीम ने लगातार रोहित की अगुआई में जीते हैं। इससे साफ जाहिर है की भारत की कमान एक सुरक्षित हाथों में है ।रोहित को इस जीत के बाद काफी सराहना भी हो रही है। वहीं भारत के कोच राहुल द्रविड़ भी इस नतीजे से बेहद खुश नजर आ रहे हैं

