आईपीएल 2022: आईपीएल के ये तीन दिग्गज की आखिरी हो सकती है आईपीएल सीजन ! जानिए आईपीएल में इनके रिकॉर्ड

IPL 2022: IPL season may be the last of these three IPL legends! Know his records in IPL

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच सीएसके और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जोरो शोरों से जुट गई हैं। सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं। कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही हैं। टीमों में ऐसे भी सीनियर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी युवा खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं। आज हम उन सीनियर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी टीम का भरोसा बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

महेन्द्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी काबिलियत के बल पर किसी भी टीम की किस्मत पलटने का दम रखते हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को जो सफलता दिलाई है, वो किसी भी टीम का सपना होता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताया है। धोनी आज भी युवा खिलाड़ियों के मुकाबले काफी फुर्तीले माने जाते हैं। धोनी ने आईपीएल में 220 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4746 रन बनाए हैं।

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो सीएसके के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ब्रावो ने सीएसके को कई मैच अपने दम पर जिताएं हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, दोनों में अपना योगदान भरपूर देते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर ब्रावो का तोड़ किसी भी टीम के पास नहीं है। ब्रावो को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। इस बार भी चेन्नई की तरफ से ब्रावो तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 151 मैच में 1537 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में 167 विकेट चटकाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस इस बार आईपीएल 2022 में धोनी की सीएसके टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बार उन्हें आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है। आरसीबी में कप्तान की रेस में डुप्लेसिस सबसे आगे हैं। जिस तरह से फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अब वही काम आरसीबी के लिए करके दिखाएंगे। डुप्लेसिस ने आईपीएल में 100 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2935 रन बनाए हैं।