Women World Cup: न्यूजीलैंड से भारत को मिली करारी हार, प्वाइंट्स टेबल में भारत का बुरा हाल, देखें लिस्ट
महिला विश्व कप खेला जा रहा है। अब तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 2 मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। वहीं आज (10 मार्च को) खेले गए भारत के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। जिसमें भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेट्स ने 5 रन बनाए। कप्तान डिवाइन ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। वहीं अमेलिया केर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 50 रन बनाए। इसके अलावा सैटरवेट ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। जेनसन और तहुहू ने 1-1 और जेस केर ने 0 रन बनाए। हन्नाह रोवे 2 और मैडी ग्रीन ने 27 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकार ने सार्वाधिक 4 विकेट चटकाए। गायकवाड ने 2, झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने 261 रनों का पीछा करते हुए 46.4 ओवर में 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर ने सार्वाधिक 71 रनों की शानदार पारी खेली। यशिका भाटिया 28, स्मृति मंधाना ने 6, दीप्ति शर्मा 5 और कप्तान मिताली राज ने 31 रन बनाए। रिचा घोष 0, स्नेह राणा 18, पूजा वस्त्रकार 6, झूलन गोस्वामी 15, मेघना सिंह नाबाद 12 और राजेश्वरी गायकवाड ने 0 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ली ताहुहू और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट चटकाए। हेली जेनसन ने 2 विकेट चटकाए। जेस केर और हन्नाह रोवे ने 1-1 विकेट लिए।
मैन आफ द मैच
एमी सैटरवेट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में आस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट अर्जित किए हैं और वह पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। जिसने 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट अर्जित किए हैं। तीसरे स्थान पर 4 प्वाइंट के साथ वेस्ट इंडीज की टीम है। 2 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं भारत का हाल काफी बुरा है। भारत 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम 2 मैचों में 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है, यानि कि आठवें स्थान पर।

