ऋषभ पंत के रहते अकेले मैच जिताने वाले इस धाकड़ प्लेयर का टीम इंडिया में वापसी लगभग असंभव, संन्यास लेने की आ गई है नौबत
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं। आज हम बात करेंगे रिषभ पंत की, जिनके रहते भारतीय टीम में एक खिलाड़ी की वापसी होना लगभग असंभव सा है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछ्ले कुछ वर्षों में क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही मुकाम बनाया है। आइए जानते हैं कि रिषभ पंत के रहते कौन से खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है।
ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी का टीम में वापसी करना किया मुश्किल
ऋषभ पंत वर्तमान समय में भारतीय टीम के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनकी वजह से धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। बता दें कि दिनेश कार्तिक पिछ्ले 2 वर्षों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक की जगह पर चयनकर्ता रिषभ पंत को खिला रहे हैं।
हालांकि दिनेश कार्तिक को कई मौके मिले थे। लेकिन उन्होंने मौके को गंवाया ही। अब जिस तरह से रिषभ पंत भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, दिनेश कार्तिक का वापसी करना बेहद मुश्किल है।
कार्तिक की उम्र बनी समस्या!
बता दें कि दिनेश कार्तिक 36 वर्ष के हैं। जबकि ऋषभ पंत अभी काफी युवा हैं और 24 वर्ष के हैं। 36 वर्ष की उम्र में कई खिलाड़ी तो संन्यास ले लेते हैं। दिनेश कार्तिक ने टी-20 में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं बनाई है। जबकि रिषभ पंत टी-20 में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।
अकेले जिताया था फाइनल
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारत को निधास ट्रॉफी के फाइनल में अकेले ही मैच जिता दिया था। उन्होंने मात्र 8 गेंदों में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को फाइनल जिताया था। उस मैच में भारतीय टीम लगभग हार चुकी थी। भारत की आखिरी 12 गेंदों में 35 रनों की जरूरत थी। वहीं आखिरी गेंद में 5 रन की आवश्यकता थी, तब दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी।

