पटना में लगेगा Startup Conclave का मेला, इस दिन जुटेंगे देश भर से 700 युवा उद्यमी, पढ़े पूरी जानकारी
स्टार्टअप चलाने वाले उद्यमियों के लिए एक बड़ी ख़बर है। 12 मार्च को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्टार्टअप कान्क्लेव (Startup Conclave) का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञान भवन (Gyan Bhawan) में होने वाले इस कॉन्क्लेव में देश भर से 600 से 700 युवा स्टार्टअप जुटेंगे। जहाँ बिहार सहित देश मे स्टार्टअप (Startup) के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस स्टार्टअप कान्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में बिहार सहित देश भर में स्टार्टअप को और तेजी से कैसे बढ़ावा दिया जाए, साथ ही स्टार्टअप का आने वाला भविष्य क्या होगा, जैसे तमाम मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा होगी।
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association) बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में फ्री फ्लो वेंचर को टेक्निकल पार्टनर के तौर पर जोड़ा गया है।
अपने स्टार्टअप को बढ़ाने का मिलेगा मौका
बीआईए के प्रेसिडेंट अरुण अग्रवाल ने आयोजन के विषय में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देश भर के साथ-साथ बिहार में स्टार्टअप से जुड़े लोगों को बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाना है। ताकि इस आयोजन से उन्हें अपने स्टार्टअप को बढ़ाने का मौका मिल सके।

उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव से एक दिन पहले यानी 11 मार्च को होटल मौर्या में पिंचिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस पिंचिंग सेशन में देश के अलग-अलग जगहों से लगभग चालीस की संख्या में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजल इनवेस्टर्स के हिस्सा लेने की सम्भावना है।
देश भर से लगभग 700 आवेदन
पिंचिंग सेशन में स्टार्टअप जिसके पास नई बिजनेस आइडिया है वो स्टार्टअप वेंचर में पूंजी लगाने वाले एंजल इनवेस्टर्स और वेंचर कैपिटलिस्ट के सामने अपने बिजनेस आइडिया और मॉडल का प्रेजेंटेशन करेंगे। जिनका आइडिया पसंद आएगा उनको मदद मिलेगी और उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बीआईए के अध्यक्ष यह भी बताते हैं कि कॉम्पीटिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। इसके लिए देश भर से लगभग 700 आवेदन आए थे। उन्होंने बताया कि आवेदकों ने अपने बिजनेस आइडिया के साथ शानदार योजनाओं को भी आवेदन के माध्यम से भेजा था।
इस कॉन्क्लेव में स्टार्टअप करने वालों के बिजनेस आइडिया एवं बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

