IND vs SL: भारत से 62 रनों की करारी हार झेलने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने दिखाई दरियादिली, टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, आप भी सुनें
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की मजबूत बढ़त बना ली। गौरतलब है कि भारत ने टॉस हारकर पहले करते हुए 20 ओवर में 199/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 137/6 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रनों से हार गई।
अगर बात करें भारतीय बल्लेबाजों की तो, ओपनिंग पर आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा 44 के निजी स्कोर पर लाहिरू कुमारा का शिकार बने। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने 56 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी तेज तर्रार पारी खेली और 28 गेंदों में 57 रन ठोक डाले। ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाजों में चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। चमिका करुणारत्ने 21 और दुष्मंथा चमीरा ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया।
कप्तान दसुन शनाका ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ
भारत से पहला टी-20 मैच हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम तीनों विभागों में वास्तव में खराब थे। अर्थात् बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। इसके बाद वे आगे भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ी ही खूबसूरती से बल्लेबाजी की, खेल और परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा और उसी अनुरूप शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंकाई कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इस मैच भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा।
कप्तान ने आगे कहा कि, मैंने 2 ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि मैं और गेंदबाजी कर सकता था। हमारे पास दो फ्रंटलाइन स्पिनर थेक्षाना और हसरंगा टीम में चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। उनके स्थान पर जो खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं, वास्तव में वे अनुभवी नहीं हैं। असलांका ने जरूर अच्छा प्रर्दशन किया है। उनके इस खेल हम से सकारात्मक हैं। चमीरा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारा मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज है लेकिन परिस्थितियों ने मुझे उसे अधिक समय तक गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी।

