IND vs SL: ईशान-अय्यर की आंधी में उड़ी श्रीलंका, भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा, इसे मिला मैन ऑफ द मैच, देखें स्कोरकार्ड
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
भारत की बल्लेबाजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट पर 199 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 89 रन ठोक डाले। ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 158.93 का रहा। वहीं श्रेयस अय्यर ने मात्र 28 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट 200 के पर रहा। अय्यर ने 5 चौके और 2 छ्क्के जड़े। रवींद्र जडेजा 3 रन पर नाबाद रहे।
श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लाहिरू कुमारा और कप्तान दसुन शनाका ने 1-1 विकेट चटकाए। चमिका करुणारत्ने सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 46 रन खर्च किए।
श्रीलंका की बल्लेबाजी
200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रनों से हार गई। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसंका शून्य पर आउट हुए। वहीं कामिल मिशारा 13 रन बनाकर आउट हुए। जनिथ लियानगे 11, चरिथ अशालंका नाबाद 53, दिनेश चंडीमल 10, कप्तान दसुन शनाका 3, चमिका करुणारत्ने 21 और दुष्मंथा चमीरा नाबाद 24 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार और वे वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच
इस मैच में ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकिपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन)।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसंका, कामिल मिशारा, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), चरिथ अशालंका, जनिथ लियानगे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीन जयाविक्रमा, जेफरी वंदरसे, लाहिरू कुमारा।

