IND vs SL: आज पहले टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित, “कुलचा” का कट सकता है पत्ता, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने के लिए तैयार है। वहीं श्रीलंका की टीम भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
लाइव प्रसारण
इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉट स्टार ऐप पर भी लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।
टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
अगर बात करें भारतीय टीम की तो, भारतीय टीम में चोट के चलते सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर भारतीय 18 सदस्यीय स्क्वॉड से पहले बाहर हो गए हैं। अब 16 सदस्यीय स्क्वॉड में से ही भारतीय प्लेइंग 11 का चयन किया जाएगा। आपको बता दें कि विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में रिषभ पंत की भूमिका ईशान किशन को मिली है। ईशान किशन विकेटकीपिंग का भार संभालेंगे।
कुलदीप और चहल का कटेगा पत्ता
बता दें कि 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। अपने प्रदर्शन से विश्नोई ने हर किसी का दिल जीता। उन्होंने अभी हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। उनका इकोनॉमी काफी शानदार रहा। उनका इकोनॉमी 6.33 का रहा। रवि बिश्नोई श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है। ऐसे में कुलदीप और चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।
इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। बुमराह उपकप्तानी का भी कार्यभार संभालेंगे। भारत की पहले टी-20 में प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रितुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकिपर), श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन)।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसंका, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरिथ अशालंका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वंदरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।
भारत के खिलाफ श्रीलंका की 15 सदस्यीय टी-20 टीम
पथुम निसंका, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरिथ अशालंका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वंदरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जनिथ लियानगे, एशियन डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।

