IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा को दोहरा झटका, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये 2 स्टार खिलाड़ी टी-20 सीरीज से बाहर, ये है वजह

भारत और श्रीलंका के बीच कल से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। अभी हाल ही में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आ गई है। इससे कप्तान रोहित शर्मा को दोहरा झटका लगा है। अब रोहित शर्मा के लिए यह एक चिंता का विषय है।

ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

क्रिकबज के अनुसार भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 24 फरवरी से खेले जाने वाले टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया और उन्हें सफेद गेंद वाली के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया। जिससे कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से वे बाहर हो गए हैं। बता दें कि सूर्यकूमार यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें आखिरी टी-20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बनाया गया था।

ये स्टार गेंदबाज भी हुआ बाहर

सूर्यकुमार यादव के आलावा भारतीय स्टार गेंदबाज दीपक चाहर भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए मैच में उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी की समस्या पाई गई। जिसके चलते उन्हें भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि दीपक चाहर इस बार आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में बिके हैं। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ की भरी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की 18 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा की गई थी। लेकिन सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के घोषित हुए स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी बचे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम (पहले 18 सदस्य थे)

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।