भारत ने 3-0 से जीता टी-20 सीरीज, रोहित ने विराट कोहली और फिंच को पछाड़ा, रोहित ने अपनी कप्तानी में बनाए कई कीर्तिमान
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो गई है। भारत ने तीनों मैच जीतकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने रोहित की कप्तानी में वेस्ट इंडीज को वनडे में 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 184/5 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 167/9 रन ही बना सकी और मुकाबला 17 रनों से हार गई।
भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 31 गेदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 7 छ्क्के शामिल थे। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया गया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 107 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरीज भी बनाया गया।
कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से कई कमाल किए और विराट कोहली और फिंच जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा। रोहित ने इस मैच में मात्र 7 रन बनाए। लेकिन सीरीज जीतकर अपनी कप्तानी में कई कीर्तिमान बनाए।
1. भारत की लगातार टी-20 में जीत
9 जीत, जनवरी से दिसंबर 2020
9 जीत, नवंबर 2021 से फरवरी 2022*
7 जीत, दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014
7 जीत, फरवरी से मार्च 2016
7 जीत, मार्च से जुलाई 2018
2. बतौर कप्तान लगातार टी -20 में जीत
12 अशगर अफगान (2018-20)
9 सरफराज अहमद (2018)
9* रोहित शर्मा (2019-22)
नोट: असगर अफगान ने 2016 और 2017 के बीच अफगानिस्तान को लगातार 11 जीत दिलाई, लेकिन तब उनके पास पूर्ण सदस्य का दर्जा नहीं था।
3. अपने घर में सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाले कप्तान
15 – इयान मोर्गन
15 – केन विलियमसन
14 – रोहित शर्मा * (15 टी-20 में से)
13 – एरोन फिंच
13 – विराट कोहली
4. सबसे ज्यादा टी-20 में हार (सुपर ओवर की मिलाकर)
83 वेस्ट इंडीज
82 श्रीलंका
78 बंग्लादेश
76 न्यूजीलैंड
5. भारत बनाम वेस्ट इंडीज (पिछ्ले 4 टी-20 सीरीज)
2018 (भारत में), भारत ने 3-0 से जीता
2019 (वेस्ट इंडीज में), भारत ने 3-0 से जीता
2019 (भारत में), भारत ने 2-1 से जीता
2022 (भारत में), भारत ने 3-0 से जीता

