IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। अभी हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज को वनडे में 3-0 से हराया। वहीं टी-20 में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दिया है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया गया है। तो कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है। इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं पहली बार आवेश खान को भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं मिली है।

इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर् बल्लेबाज रिषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है। रिषभ पंत की गौरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान का पद संभालेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।

बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए भी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रियांक पांचाल और सौरव कुमार को टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के मैच कब-कब खेले जाएंगे?

पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला

टेस्ट मैच कब-कब खेले जाएंगे?

पहला टेस्ट – 4 मार्च (सुबह 9:30 बजे), मोहाली
दूसरा टेस्ट – 12 मार्च (दोपहर 12:30 बजे), बेंगलुरू।