IPL 2022: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वार्नर, रबाडा जैसे दिग्गज इतने दिनों तक आइपीएल नहीं खेल पाएंगे, जानिए असली वजह

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी समाप्त हो चुकी है। 590 खिलाड़ियों में से 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा चुकी है और वे सभी किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं। नीलामी के बाद क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है। बता दें कि साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी संभावित रूप से आइपीएल 2022 के शुरुआती मैचों से चूक सकते हैं। इसकी समय अवधि 10 दिनों से लेकर 2 हफ्ते तक हो सकती है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पाकिस्तान दौरा करेगी। जहां पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ 5 अप्रैल तक पाकस्तिान के दौरे पर होंगे, वहीं कैगिसो रबाडा , एनरिक नोर्त्जे और मार्को यानसन बांग्लादेश के खिलाफ 12 अप्रैल को समाप्त होने वाली सीरीज में व्यस्त होगी। जिसके चलते अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जो आईपीएल में शामिल हुए हैं, वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में अनुपलब्ध रहने की वजह से मैच नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान दौरे पर

ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 मैच खेलेगी। सीरीज का आगाज 4 मार्च से टेस्ट मैच से होगा। इसके बाद 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। वहीं 5 अप्रैल को एकमात्र टी-20 मुकाबला खेलेगी। आईपीएल ने टीमों को एक ईमेल के जरिए बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे पर शामिल किए गए तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ियों को 6 अप्रैल के बाद यात्रा करने की अनुमति दी है। इसके आलावा बोर्ड ने आईपीएल को सूचित किया कि शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने वाली टीमों के सभी खिलाड़ी 5 अप्रैल के बाद यात्रा कर पाएंगे।

साऊथ अफ्रीका टीम का बांग्लादेश का दौरा

ऑस्ट्रेलिया के अलावा साऊथ अफ्रीका टीम भी बांग्लादेश के साथ क्रिकेट सीरीज में व्यस्त रहेगी। साऊथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 18 मार्च से होगी। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी, जो कि 12 अप्रैल को खत्म होगा। साऊथ अफ्रीका टीम 12 अप्रैल तक बांग्लादेश के साथ सीरीज में व्यस्त रहेगी।

हालांकि अभी अफ्रीकी बोर्ड ने इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दौरे के चलते कई प्रमुख खिलाड़ियों अनुपलब्धता आईपीएल की उन 10 टीमों की प्रभावित करेगी। हालांकि लगभग 2 महीने चलने वाले इस आईपीएल टूर्नामेंट में वो सभी ऑस्ट्रेलियाई और अफ्रीकी खिलाड़ी अधिकतर 2 हफ्ते तक ही बाहर रहेंगे। इसके बाद अपनी अपनी टीम के साथ जुड़ जायेंगे।