बिहार में पूरे हफ्ते आंधी के साथ होगी बरसात, जाने कब किस जिले में दिखेगा असर! येलो अलर्ट जारी
होली से पहले बिहार में मौसम का रुख बदलने वाला है, हर दिन बिहार में तापमान बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच बिहार के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
होली के पहले यानी कि सोमवार से शुरू हो रहे इस हफ्ते में बिहार की धरती बारिश से भीगने वाली है, राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही कई जिलों में तेज आंधी और ओले गिरने की भी सम्भावना है।
19 से 21 मार्च तक बदला रहेगा मौसम
मीडिया के हवाले से पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया है कि बिहार में अभी शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही है, पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण उड़ीसा तक झारखंड और गांगिय पश्चिम बंगाल होते हुए एक निम्न दवाब की रेखा गुजर रही है जिसके वजह से 19 से 21 मार्च के बीच मौसम का बदला हुआ रूप देखने को मिलने वाला है।
यहां होगी बारिश
19 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में।
20 मार्च को पूरे बिहार में और 21 मार्च को जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में बारिश के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है।
इस दौरान 19 मार्च और 20 मार्च को संबधित जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी, इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी।
तापमान का क्या हाल
शनिवार को वैशाली राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा, वैशाली का तापमान 36.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया, वहां पर 16.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। प्रदेश के वातावरण में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है।

