इस साल केमिकल नहीं नेचुरल गुलाल से खेलिए होली, 10 मिनट के अंदर घर में आसानी से खुद बनाइये हर्बल गुलाल
Holi Herbal Gulal DIY: होली मौज मस्ती का त्यौहार है। रंग गुलाल से जमकर होली खेलने का मन हर किसी का करता है लेकिन आज के टाइम में रंग गुलाल में केमिकल की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग आजकल इनके इस्तेमाल से बचते हैं।
केमिकल और कांच के कणों वाले गुलाल से होली खेलने की वजह आंखों और त्वचा पर काफी नुकसान होता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये और भी हानिकारक होते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर की चीजों को इस्तेमाल करके सभी तरह के रंगों के हर्बल गुलाल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप बाजार के केमिकल गुलाल की जगह इस घर के बने गुलाल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपकी और आपके प्रिय जनों की त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है इसके साथ ही यह काफी बजट फ्रेंडली भी है। जिससे आपके पैसों की भी बचत होती है।
तो चलिए, अब जान लेते हैं घर की सामग्री से आप हर्बल गुलाल किस तरह से सिर्फ 10 से 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं-
कैसे बनाएं पीला गुलाल
होली में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पीले गुलाल को आप घर में ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आपको हल्दी पाउडर चंदन पाउडर और चावल के आटे की आवश्यकता होगी।
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले तीन चम्मच हल्दी पाउडर एक चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच चावल के आटे को एक बर्तन में मिला ले। अच्छी तरह मिलने के बाद आपका ऑर्गेनिक पीले रंग का गुलाल तैयार है। जिसे आप होली में अपने परिवारजनों और पड़ोसियों के बिना किसी टेंशन के लगा सकते हैं।
कैसे बनाएं नारंगी गुलाल
होली के गुलालों में केसरिया या नारंगी रंग भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। घर में केसरिया गुलाल बनाने के लिए आपको तीन चम्मच केसरिया सिंदूर पांच चम्मच बेसन और एक चम्मच चंदन पाउडर की आवश्यकता होती है।
बाजार से आप ऑर्गेनिक केसरिया सिंदूर खरीद सकते हैं। इन तीनों चीजों को ठीक से मिलने के बाद थोड़ी देर रख दे। पूरी तरह से सूखने के बाद आपका नारंगी रंग का गुलाल होली में धूम मचाने के लिए तैयार है।
कैसे बनाएं हरा गुलाल
हरा गुलाल बनाने के लिए आप टेलकम पाउडर और घर में प्रयोग होने वाले फूड ग्रेड हेयर कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपका हरा गुलाल बनकर तैयार हो जाता है।
इस गुलाल को बनाने के लिए आपको 8 से 10 चम्मच टेलकम पाउडर और एक चम्मच हर्बल वेजिटेबल ग्रीन कलर लेना है। इन दोनों को अच्छे से मिलने के बाद थोड़ी देर के लिए इसे सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ देना है।
लगभग 1 घंटे बाद आपका होली का खुशबूदार हरे रंग का गुलाल तैयार है। जिसे आप बेझिझक होली खेलने के लिए प्रयोग कर सकते हैं अगर आप फूड ग्रेड कलर का प्रयोग नहीं करना चाहती है तो इसकी जगह आप सूखे हुए पालक का बुरादा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे बनाएं लाल गुलाल
लाल गुलाल का प्रयोग होली में लोग सबसे ज्यादा करते हैं। लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए आपको तीन चम्मच कुमकुम एक चम्मच चंदन पाउडर और पांच चम्मच मैदा की आवश्यकता पड़ेगी।
लाल गुलाल बनाने के लिए इन तीनों सामग्रियों को मिलकर रख दें। पूरी तरह सूख जाने के बाद आप इसे होली खेलने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।बाजार से बिना मिलावट वाला कुमकुम ला सकते हैं, जो की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है। बाजार में आपको अलग-अलग तरह के कुमकुम मिल जाते हैं तो कुमकुम खरीदते समय यह अवश्य ध्यान रखें, की वह पूरी तरह से ऑर्गेनिक हो।
कैसे बनाएं गुलाबी गुलाल
ऑर्गेनिक गुलाबी रंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको चुकंदर चाहिए। इस चुकंदर को अच्छे से साफ करके आप कद्दूकस से कस लें। चुकंदर को कसने के बाद इन्हें एक कागज पर रखकर पंखे के नीचे सूखने के लिए रख दे। पूरी तरह सूखने के बाद चुकंदर को मिक्सी में डालकर पीस ले।
इसका पाउडर तैयार करके आप दो-तीन चम्मच चावल के आटे में अच्छी तरह मिलाकर गुलाबी रंग का हर्बल गुलाल तैयार करें। रंग को और भी गाढ़ा और चमकदार बनाने के लिए आप इसमें फूड ग्रेड गुलाबी रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो इस साल आप भी केमिकल गुलाल को छोड़कर घर में ही 10 से 15 मिनट में बनने वाले ऑर्गेनिक गुलाल का इस्तेमाल करें और अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच अपनी धाक जमाएं।

