राजस्थान की इस खास जगह के आगे फेल है जयपुर और उदयपुर, विदेशियों का लगा रहता है जमावड़ा

Pali Rajasthan Tourist Places: भारत का राजस्थान राज्य अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। भारत के ऐतिहासिक राज्य होने के कारण यहां आपको का ऐसे शहर देखने को मिलते हैं। जहां आपको प्राचीन काल के राजा महाराजाओं के महलों और रहन-सहन देखने को मिलता है। जिसे राजस्थान के लोगों ने आज भी साज सवार कर रखा है। इस संस्कृति और परंपराओं को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

राजस्थान की यात्रा में सबसे ज्यादा सैलानी जयपुर उदयपुर जैसलमेर जैसे शहरों में आते हैं। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के कैसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व इन बड़े शहरों से कम नहीं है।

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के फेमस पाली शहर की। जहां का इतिहास आज भी पुराने जमाने के राजा महाराजाओं की संस्कृति को संभाले हुए हैं जिसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

 

पाली शहर की खास बातें

राजस्थान के जोधपुर से केवल 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह खूबसूरत शहर राजस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। राजस्थान के पालीवाल ब्राह्मणों के नाम पर इस शहर का नाम पाली रखा गया था। मध्यकालीन भारत में एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र होने की वजह से यह शहर काफी चर्चाओं में रहता था।

यहां पर चौहान और चालुक्य वंश के राजाओं ने कई वर्षों तक शासन किया। मारवाड़ राज्य का प्रमुख हिस्सा रहा इस शहर के शोजी राठौर नाम के व्यक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है जिसने यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की रक्षा की थी।

पाली में घूमने की बेहतरीन जगहें

जोधपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाली शहर अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ एक सुंदर नगर है। यहां आपको घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मिल जाएगी। ऐतिहासिक इमारत के अलावा पाली में आपको प्राकृतिक खूबसूरती भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है ।

जवाई बांध

पाली यात्रा के दौरान जवाई बांध पर जाना ना भूले। बेहद खूबसूरत नजारों से भरपूर इस जगह का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह नाम के राजा ने करवाया था। जवाई बांध राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक माना जाता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।

Image credit: travellingmonks.com

प्रकृति के बीच बना यह बंद अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए जाना जाता है। यहां आप दूर-दूर से आए। पक्षियों को भी देख सकते हैं इसके अलावा हरियाली और पानी का स्रोत होने की वजह से यहां पर आसपास के इलाके के वन्य जीव भी अक्सर देखने को मिल जाते हैं जिसमें तेंदुआ लकड़बग्घा बाग जैसे दुर्लभ जानवर भी शामिल है। जवाई बांध पाली जिले का महत्वपूर्ण बंद होने की वजह से ध्यान से पानी की सप्लाई की जाती है।

 

बांगड़ संग्रहालय

अगर आप पाली शहर और राजस्थान के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको अपनी पाली यात्रा के दौरान  बांगड़ संग्रहालय को एक बार जरूर देखना चाहिए। प्राचीन काल की ऐतिहासिक अवशेषों के इस संग्रहालय में आपको पुरापाषाण काल से संबंधित कई वस्तुएं देखने को मिल जाती हैं। जिसमें पुराने सिक्के, प्राचीन काल की विशेष कुर्सियां खूबसूरत पेंटिंग, दुर्लभ कलाकृतियां सम्मिलित है।

Image Credit: rajasthandirect-com

आपको बता दे इस भानगढ़ संग्रहालय का निर्माण श्री बांगर जुआर के सम्मान में किया गया था। तुगलक, खिलजी राजवंशों के शासनकाल से संबंधित सिक्के भी आपके यहां देखने को मिलते हैं। इसके अलावा पाली के इतिहास की विभिन्न सामग्री आपको यहां मिल जाती है।

परशुराम महादेव मंदिर

पाली में परशुराम महादेव मंदिर एक विशेष स्थान है जहां लोग भगवान परशुराम के दर्शन करने पहुंचते हैं जिन्हें हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। अरावली पहाड़ों के बीच स्थित यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत हरियाली और और तालाबों से घिरा है। पहाड़ों के बीच स्थित होने के कारण यहां पहुंचने के लिए आपको पैदल यात्रा करने पड़तीहैं।

Image credit: india.com

लखोटिया गार्डन

लाखोटिया गार्डन पाली शहर में घूमने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। फैमिली के साथ यहां आप एक शानदार पिकनिक मान सकते हैं इस खूबसूरत स्थान पर आपको हरी भरी पेड़ पौधों के अलावा एक विशाल तालाब में देखने को मिलता है। जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है।

इस विशाल उद्यान के हरे भरे पेड़ पौधों के बीच आकर आपके अद्भुत शांति का एहसास होता है। सुबह और शाम के समय यहां पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है। यहां लोग ज्यादातर  वीकेंड या छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

लखोटिया गार्डन पाली शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह आसपास के इलाकों में पिकनिक स्थल के रूप से सबसे अधिक फेमस है। यह खूबसूरत गार्डन मनमोहक तालाब से घिरा हुआ है।

कैसे पहुंचे पाली राजस्थान

पाली पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग या रेलवे अथवा सड़क मार्ग किसी के भी माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं। पाली से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर का है। जिसकी दूरी लगभग 72 किलोमीटर है जहां आप टैक्सी या बस की सहायता से पहुंच सकते हैं। ट्रेन से पाली पहुंचने के लिए आपको मारवाड़ रेलवे स्टेशन आना होगा जहां से आप टैक्सी या कैब कर सकते हैं।

राजस्थान के सभी बड़े शहरों से यह शहर सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जहां से आपके पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी की सुविधा मिल जाती है ।