भारत के किले में छुपा है खजाने का भंडार, लोकेशन भी ऐसी की हर कोई हो जाए दीवाना

Sujanpur Tira Fort: हिमाचल की खूबसूरती तो पूरी दुनिया में मशहूर है। अंग्रेजों का फेवरेट हिल स्टेशन होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में देसी विदेशी सैलानी हर साल यात्रा करने पहुंचते हैं। और आपको बता दे यहां के खूबसूरत हिल स्टेशंस में बहुत कुछ अनोखा देखने को मिलता है।

हमीरपुर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुजानपुर टीरा किला हिमाचल के ऐसे ही खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। जहां पर्यटक केवल खूबसूरती देखने नहीं पहुंचते हैं बल्कि लोग यहां पर छुपे हुए करोड़ अरबों की खजाने को भी ढूंढने जाते हैं। आपको बता दे ऐसा माना जाता है कि सुजानपुर टीरा किले एक बड़ा खजाना छुपा हुआ। जिससे आकर्षित होकर लोग इसे देखने पहुंचते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस खूबसूरत किले के बारे में कुछ ऐसी अद्भुत बातें बताने जा रहे हैं जनरेशन के आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा-

सुजानपुर टीरा किले की खसियत –

  • वैसे तो भारत में कई प्राचीन और मशहूर किले मौजूद है। जो भारत की इतिहास को संजोय हुए हैं। लेकिन सुजानपुर टीरा किला इतिहास की यादों के साथ-साथ एक बड़ा खजाना भी झुका हुआ है .
  • इसके लिए का निर्माण कांगड़ा के कटोच राजवंश के राजा अभय चंद्र द्वारा 17 वीं शताब्दी करवाया गया था।
  • 19वीं शताब्दी में  यहां रहने वाले राजा संसार चंद सुजान सिंह लुटे हुए खजाने को इस महल में रखा करते थे। जो आज भी वहां मौजूद है
  • मान्यताओं के अनुसार इसके किले के अंदर एक बहुत बड़े खजाने के छुपे होने की बात बताई गई है। हालांकि आज तक इस खजाने को कोई ढूंढ नहीं पाया है।
  • ऐसा माना जाता है कि इस महल के अंदर एक रहस्यमई सुरंग का निर्माण करवाया गया था। जहां पर इस खजाने को बहुत गुप्त तरीके से रखा गया है।
  • हिमाचल के हमीरपुर में स्थित यह किला कई रहस्यमई कहानियों के लिए भी जाना जाता है।
  • ऐसा माना जाता है कि दिन ढलने के बाद इसके लिए से अजीब तरह की आवाज़ आती हैं।
  • स्थानीय लोगों के अनुसार इसके किले के अंदर कई रूहानी ताकत है निवास करते हैं, जिस कारण शाम ढलने के बाद इसके लेकर आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।
  • आज के समय में यह अकेला एक खंडहर के रूप में परिवर्तित हो चुका है।
  • यहां पर कई लोगों ने इस खजाने की काफी खोज की लेकिन उन्हें आज तक  कुछ नहीं मिला।

हिमाचल के हमीरपुर में स्थित यह किला पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां अक्सर सैलानियों को घूमते हुए देखा जा सकता है। हमीरपुर की यात्रा के दौरान  सुजानपुर टीरा किले के अलावा आप यहां आस-पास के कई खूबसूरत पर्यटक स्थल भी इंजॉय कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे ?

हमीरपुर पहुंचने के लिए हवाई मार्ग सड़क मार्ग या रेलवे मार्ग किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। हवाई मार्ग से हमीरपुर पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट धर्मशाला हवाई अड्डा है जहां से आप सड़क मार्ग द्वारा 108 किलोमीटर की दूरी तय करके हमीरपुर पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से यहां पहुंचने के लिए आप निकटतम रेलवे स्टेशन ऊना पुणे पहुंच सकते हैं जहां से सुजानपुर की दूरी लगभग 104 किलोमीटर रह जाती है जो टैक्सी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आसानी से तय की जा सकती है।

इसके अलावा सड़क मार्ग से हिमाचल के सभी बड़े शहरों से हमीरपुर की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। यहां पहुंचने के लिए आपको नियमित बसें और टैक्सियों की सेवाएं मिल जाती हैं।