कम बजट में एंजॉय करना चाहते हैं शानदार हनीमून, केवल 10000 में इन यह लोकेशन देगी लाखों का मजा
Low Budget Honeymoon Places: आज के टाइम में शादी के साथ-साथ हनीमून भी लाइफ का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट इवेंट बन गया है। कपल्स शादी फिक्स होने के बाद से ही हनीमून के लिए बढ़िया से बढ़िया लोकेशन ढूंढने में लग जाते हैं। भारत में हनीमून के लिए एक से एक सुंदर हनीमून डेस्टिनेशंस है लेकिन यहां पर जाने और रहने का खर्चा बहुत अधिक होता है। जिससे सभी वर्ग के लोग इसको अफोर्ड नहीं कर पाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनीमून डेस्टिनेशन के कुछ ऐसे ऑप्शंस देने जा रहे हैं जहां आप बेहद ही सस्ते में अपने हनीमून यात्रा को कर सकते हैं। कम बजट वाले यह हनीमून डेस्टिनेशन खूबसूरती के साथ-साथ आपको घूमने फिरने की और प्रकृति को एंजॉय करने का भी अवसर देते हैं।
अपने पार्टनर के साथ जीवन के खास लम्हों को केवल 10000 में ही आप एक शानदार ट्रिप इंजॉय करके वापस आ सकते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं वह कौन सी टूरिस्ट प्लेस है जिन्हें आप अपने हनीमून के लिए एक्सप्लोरर कर सकते हैं।
उत्तराखंड
उत्तराखंड अपनी दिल छू लेने वाली खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन आपको बता दे हनीमून की यात्रा के लिए उत्तराखंड एक लो बजट डेस्टिनेशन माना जाता है।
यहां आप नैनीताल मसूरी अल्मोड़ा, बागेश्वर टिहरी, कसौली, चकराता आदि जैसी खूबसूरत जगह पर पहाड़ों के बीच प्रकृति को सुंदरता को इंजॉय करते हुए अपने पार्टनर के साथ शानदार लम्हे गुजार सकते हैं।

आपके बजट के अनुसार यहां हर प्रकार की रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध रहती है। जिससे आप कम खर्चे में भी अच्छी और यादगार यात्रा एंजॉय कर सकते हैं।
आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए आपको किराए पर स्कूटी या बाइक का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आपका काफी कम पैसे खर्च होते हैं और आप सुंदर लोकेशंस भी इंजॉय कर सकते हैं।
उत्तराखंड कैसे पहुंचे: उत्तराखंड पहुंचने के लिए ट्रेन या बस किसी भी माध्यम का प्रयोग किया जा सकता है। यहां के लोकप्रिय हिल स्टेशन जैसे नैनीताल अल्मोड़ा मसूरी आदि सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा देश के सभी बड़े शहरों से कनेक्ट है।
हम्पी
उत्तराखंड के अलावा लो बजट हनीमून प्लान करने के लिए हम्पी को भी एक बढ़िया ऑप्शन माना जाता है। बेंगलुरु से 353 किलोमीटर और होसपेट से केवल 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है खूबसूरत डेस्टिनेशन तुंगभद्र नदी के किनारे स्थित है।
यहां पहुंचने के लिए आप ट्रेन या बस किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। जो आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली रहता है। यहां के शांत वातावरण में आप अपने पार्टनर के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत बहुत ही खास बना सकते हैं।
यहां देखने के लिए आपको कई खूबसूरत लोकेशन मिल जाती हैं जिसमें से हेमकुटा हिल, अच्युत राय मंदि,र कमल महल और विट्ठल मंदिर मुख्य है।
हंपी कैसे पहुंचे: आपको बता दे हंपी में निकटतम रेलवे स्टेशन होसपेट है। जहां से 13 किलोमीटर की यात्रा करके आप हम्पी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी बस के द्वारा भी हम्पी प्रमुख बस अड्डे पहुंच सकते हैं।
मैक्लोडगंज
अगर आप हनीमून के लिए एक बजट फ्रेंडली लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली के पास मैक्लोडगंज की यात्रा पर भी विचार कर सकते हैं। यह एक बेहद ही बजट फ्रेंडली टूरिस्ट स्पॉट है। जहां आप केवल 10000 के अंदर अंदर रहने और घूमने का खर्चा निकाल सकते हैं।
हिमाचल का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन मैक्लोडगंज में आपको घूमने के लिए कई खूबसूरत स्थान जैसे डल झील, टी गार्डन, तिब्बती संग्रहालय, भागसुनाथ का मंदिर, सुना वॉटरफॉल जैसी लोकेशन मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां का सनसेट और सनराइज का व्यू प्वाइंट बेहद ही आकर्षण होता है।

यहां पहुंचने के लिए आपको प्रति व्यक्ति ₹1500 तक का खर्च आता है इसके अलावा आप अपने बजट के अनुसार यहां पर रहने के लिए होटल ले सकते हैं। 3000 के हिसाब से आपको रहने के लिए बेहद ही अच्छी फैसेलिटीज के साथ होटल आसानी से मिल जाता है।
घूमने फिरने के लिए आप यहां पर स्कूटी किराए पर ले सकते हैं, जिसका खर्च लगभग 500 से ₹600 आता है। खाने पीने में आप हजार रुपए तक प्रतिदिन मानकर चल सकते हैं। जिससे आपके तीन से चार दिन की ट्रिप 10000 के अंदर अंदर पूरी हो जाती है।
कैसे पहुंचे मैक्लोडगंज: मैक्लोडगंज पहुंचने के लिए आप ट्रेन या बस का माध्यम प्रयोग कर सकते हैं। बस द्वारा आप यात्रा करके धर्मशाला पहुंच सकते हैं जहां से केवल 9 किलोमीटर की दूरी तय करके आप मैक्लोडगंज पहुंच जाएंगे। इसके अलावा मैक्लोडगंज पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन कांगड़ा है। जहां से मैक्लोडगंज केवल 25 किलोमीटर रह जाती है।

