गर्मियों की छुट्टियों में अब नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल या कश्मीर, दिल्ली में ही मिलेगा बर्फबारी का लुत्फ़

Ice Skating in Delhi

Ice Skating in Delhi: मार्च अप्रैल आते-आते गर्मी शुरू हो जाती है। धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ गर्मी  सेलोगों के पसीने छूटने लगते हैं। ऐसे में लोग पहाड़ों का रूप करते हैं। जहां के ठंडे मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर गर्मी में भी ठंड का एहसास होता है।

लेकिन अब आपको बर्फबारी और बर्फीले पहाड़ देखने के लिए कश्मीर या हिमाचल जाने की जरूरत नहीं है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी खास लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप बर्फबारी के साथ-साथ स्केटिंग और स्कीईंग भी एंजॉय कर सकते हैं। दिल्ली में स्थित इस अनोखे लोकेशंस के बारे में बताते हैं जहां आपको गर्मी में भी सर्दी का ऐसा होगा-

चिलचिलाती गर्मी में  यहाँ मिलेगा ठंडी का मजा

आई-स्केट (I-Skate)

अगर आप आइस स्केटिंग के शौकीन है तो आप दिल्ली के करीब स्थित गुड़गांव के एंबिएंस मॉल जा सकते हैं। जहां आपको आइस स्केटिंग का मौका मिलता है। यहां पर छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के लिए भी आइस ग्राउंड बनाया गया है। जहां आप जाकर चिलचिलाती गर्मी से कुछ देर के लिए आजादी का सकते हैं।

आई-स्केट
Image Credit: pinterest.com

बात करें यहां की टिकट फीस की तो 650 रुपए में आप यहां स्केटिंग का मजा ले सकते हैं। खास लोकेशन पर जाने से पहले आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा लेना चाहिए। क्योंकि गर्मियों के मौसम में अक्सर यहां लंबी वेटिंग रहती है।

आइस एज स्केटिंग कैफे

गर्मियों को मात  देने के लिए आप दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में स्थित मोमेंट्स मॉल के की आगे स्केटिंग कैफे भी जा सकते हैं। यह स्केटिंग ग्राउंड 3000 वर्ग फुट में बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है रंग बिरंगी लाइट तो और बढ़िया म्यूजिक के साथ आप बहुत ही कम कीमत पर यहां पर आइस स्केटिंग एंजॉय कर सकते हैं।

150 से लेकर ₹200 तक के एंट्री टिकट में आप इस खूबसूरत जगह पर गर्मी में ठंड का एहसास पा सकते हैं।

 

स्नो वर्ल्ड दिल्ली

अगर आप बच्चों के साथ वीकेंड एंजॉय करना चाहते हैं तो दिल्ली के डीएलएफ मॉल का स्नो वर्ल्ड आपके लिए एक शानदार विकल्प है। यहां पर बच्चों के लिए कई एक्टिविटीज करवाए जाते हैं। इस जगह पर आप बोबस्लेडिंग, स्की राइड, ट्यूबिंग, टोबोगन, पेंगुइन शो जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज भी एंजॉय कर सकते हैं।

स्नो वर्ल्ड
Image Credit: indiano.travel

बात करें यहां के टिकट की तो यहां पर एंट्री फीस लगभग ₹700 के आसपास रहती है जिसमें समय-समय पर बदलाव किया जाता है।

 

स्की इंडिया

परिवार और दोस्तों के साथ स्नो और की को इंजॉय करने के लिए नोएडा के डीएलएफ मॉल में स्की- इंडिया एक बढ़िया लोकेशन है। एशिया का सबसे बड़ा इंडोर स्नो पार्क के रूप में मशहूर इस अनोखी लोकेशन पर आपको आइस और स्नो से जुड़ी कई रोमांचक एक्टिविटीज करने का मौका मिलता है।

Image Credit: businessinsider.in

यहाँ आप आइस स्केटिंग इसे लॉन्च की ट्रैकिंग के साथ-साथ बहुत सारी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं। दोस्तों के साथ डांसिंग और मौज मस्ती के साथ एक बढ़िया वीकेंड मनाने के लिए यह लोकेशन एकदम परफेक्ट है। बात करें यहां की एंट्री फीस की तो आपको यह लोकेशन एंजॉय करने के लिए 1150 रुपए की एंट्री टिकट लेनी होगी।