BPSC पास शिक्षक सैलरी के लिए जल्दी कर ले ये काम, वरना खाते में नहीं मिलेगा वेतन

BPSC pass teacher to do this work for salary

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए उनके सैलरी से जुड़ी जरुरी सुचना सामने आई है. इसके लिए नव चयनित शिक्षकों को जल्द से जल्द यह काम करना होगा।

वरना उनके खाते में में उनका वेतन नहीं मिलने वाला है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का विवरण भी मांगा है. आईये जानते है क्या है लेटेस्ट अपडेट?

शिक्षकों को अब तक नहीं मिली पहली सैलरी

दरअसल बीपीएससी द्वारा पहले फेज में चयनित अधिकतर शिक्षकों को अब तक उनकी पहली सैलरी (Bihar Teacher First Salary) यानि नवंबर महीने का वेतन भी नहीं मिला है. लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई गलती, लापरवाही या परेशानी नहीं हुई है.

बल्कि खुद नए बहाल हुए शिक्षकों ने ही शिक्षा विभाग को अभी तक अपनी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने ऐसे टीचर्स का डिटेल्स मांगा है, जिन्हें अभी-तक नवंबर महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि उन्होंने अपना योगदान कर दिया हैं और अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं.

सैलरी के लिए लिए भरना होगा Google Sheet

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि – “जिन अध्यापकों ने विज्ञापन संख्या-26/2023 (TRE-1) के तहत अपने आवंटित विद्यालय में योगदान कर लिया है.

और अभी तक उनका नवंबर 2023 का वेतन भुगतान नहीं हुआ है, वैसे अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि वे शिक्षा विभाग के Google Sheet के लिंक पर अपना विवरण दो दिनों के अंदर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.”

गूगल शीट में देनी होगी ये जानकारी

इस गूगल शीट में शिक्षकों को अपना PRAN नंबर (Permanent Retirement Account Number), रोल नंबर, पैन नंबर (Permanent Account Number) और मोबाइल नंबर डालना है.

जिसके बाद शिक्षक अपने जिले का चयन कर फॉर्म को सबमिट कर देंगे। ये सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद शिक्षकों के वेतन को जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ज्ञात हो कि पहले चरण की शिक्षक भर्ती द्वारा चयनित एक लाख शिक्षकों ने अपना योगदान किया है. सूत्रों के अनुसार अभी तक ज्यादातर शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिला है.

BPSC Teacher Salary Google Sheet

BPSC Teacher Salary Google Sheet
BPSC पास शिक्षकों को सैलरी के लिए लिए भरना होगा Google Sheet

फिर से शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन का मिलान और दस्तावेज सत्यापन

शिक्षा विभाग प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन का मिलान और दस्तावेज सत्यापन एक बार फिर से करवा रही है. थंब इम्प्रेशन के मिलान की प्रक्रिया दो जनवरी 2024 से शुरू होने जा रही है.

दरअसल शिक्षा विभाग को ऐसा शक है की कई शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी ली है. ऐसे में नव नियुक्त फर्जी विद्यालय अध्यापकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

बता दे की थंब इम्प्रेशन सत्यापन की यह काम बिहार लोक सेवा आयोग के वेंडर्स की तरफ से लगायी गयी मशीनों से किया जाना है. दरअसल आयोग की मशीनों में पहले से थंब इम्प्रेशन सेव हैं. उन्हीं से एक लाख से अधिक शिक्षकों का मिलान किया जाना तय हुआ है.

और पढ़े: बिहार में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, KK Pathak ने जारी किया नया आदेश

और पढ़े: BPSC TRE 3.0: बिहार में तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, अब हर साल इस दिन होगी परीक्षा