Bihar Vande Bharat: बिहार को एक और नए वंदे भारत की सौगात, बहुत जल्द इस रूट पर चलाने की तैयारी
Bihar Vande Bharat: बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के गिफ्ट बहुत जल्द मिलने वाली है| रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द इस ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा|
रेलवे से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर से टाटानगर के बीच बहुत जल्द वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है| रेलवे के उच्च अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया बहुत जल्द ऑफिशियल तरीके से इस ट्रेन की घोषणा की जाएगी|
आपको बता दे की मुजफ्फरपुर टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से बिहार के कुल 12 जिलों के अलावा नेपाल और अन्य स्थानों के रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा| इस खबर के सुनने के बाद इन रूटों के रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है|
रेलवे की तैयारी पूरी
जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा इस ट्रेन को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है, बहुत जल्द नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तारीख जारी की जाएगी| इस रूट पर नए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसमें इस विषय पर चर्चा भी हुआ है|
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की सोनपुर रेल मंडल ने दो नए बंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है इसमें से एक को मंजूरी मिलने की बहुत जल्द उम्मीद जताई जा रही है| रेलवे बोर्ड सोनपुर डिवीजन के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, बहुत जल्द इस पर खुशखबरी सामने आ सकती है|

इस महीने से हो जाएगी शुरू
विशेषज्ञों के द्वारा उम्मीद बताई जा रही है कि नए साल के शुभ अवसर पर जनवरी महीने में इस ट्रेन से संबंधित ऑफिशल सूचना जारी किया जा सकता है| रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में बातचीत करते हुए बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जा सकता है|
ऐसे में आपको साफ तौर पर बता दे कि अभी तक ऑफिशियल तरीके से रेलवे के द्वारा किसी भी तरह की नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है| सोनपुर रेल मंडल ने रेलवे को प्रपोज भेज दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस पर इस रूट पर चलने वाले सभी रेल यात्रियों को खुशखबरी मिल सकती है|
बहुत जल्द मिल सकती है खुशखबरी
मीडिया से बातचीत करते हुए स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे को कल दो प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें पहले टाटा नगर और दूसरा हावड़ा के लिए नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है|
जब मीडिया कर्मी ने स्टेशन डायरेक्टर से बातचीत की तब पता चला कि रेलवे बोर्ड प्रस्ताव पर गंभीरता के साथ विचार कर रहा है| अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हावड़ा से पटना के लिए पहले से दो बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मौजूदा समय में चल रही है| ऐसे में मुजफ्फरपुर से हावड़ा या टाटानगर किसी भी एक स्थान के लिए परिचालन को स्वीकृत मिल सकती है|
यह भी पढ़े :-Amrit Bharat Train: सबसे बड़ी अपडेट, सप्ताह में केवल 2 दिन चलेगी भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन

