BPSC TRE: बिहार में नई शिक्षक भर्ती में चयन हुआ मुश्किल, इस बार आए बंपर आवेदन, एक पद के लिए इतने दावेदार

Difficulty in selection for new teacher recruitment in Bihar

बिहार में पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई शिक्षक भर्ती की तैयारियां जोरों पर है। बीपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भी तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा।

मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस जमा कराने का समय अब खत्म हो चूका है। आईये जानते है इस बार की शिक्षक बहाली में कितने आवेदन प्राप्त हुए है और एक पद के लिए कितने दावेदार है?

दूसरे चरण में भी एक लाख से अधिक पदों पर बहाली

दरअसल बिहार शिक्षक बहाली के दूसरे चरण के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 17 नवंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन किया है, अब वैसे ही अभ्यर्थी 25 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस बार तीनों केटेगरी यानि मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूली शिक्षकों के लिए कुल 1,12,000 पदों पर भर्ती की जाने वाली है। अब तक कुल 5,79,064 अभ्यर्थियों ने BPSC TRE 2.0 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है।

शिक्षक भर्ती में एक पद के लिए कितने दावेदार?

How many contenders for one post in the second phase of teacher recruitment
दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में एक पद के लिए कितने दावेदार?

बिहार शिक्षक नियुक्ति में दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले इन अभ्यर्थियों में से 5,72,636 ने अपना आवेदन फीस जमा कर दिया है। जिसका ये मतलब है की मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती में एक पद के कुल पांच अभ्यर्थी दावेदार हैं।

बता दे की मेंटेनेंस के कारण BPSC का सर्वर 18 से 20 नवंबर 2023 तक बंद पड़ा हुआ था। जिस वजह से इस दौरान आवेदन नहीं हो सके थे। हालाँकि अब अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

कब होगी दूसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा?

वहीँ बीपीएससी ने ये भी साफ़ कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

पहली से पांचवी कक्षा का नया सिलेबस जारी

इसके अलावा बीपीएससी ने पहली से 5वीं कक्षा का संशोधित सिलेबस भी जारी कर दिया है। यह नया पाठ्यक्रम बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करा दिया गया है।

सामान्य स्कूलों के एक से पांचवी कक्षा के अलावा एससी एसटी कल्याण विभाग के एक से पांचवी का संशोधित सिलेबस भी अपडेट कर दिया गया हैं। इसके लिए 150 अंको की परीक्षा आयोजित होगी।

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल ढाई घंटे का समय मिलेगा। मालूम हो कि पहले भाग में 30 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं दूसरे भाग में 120 अंकों की परीक्षा ली जाएगी।

दोनों मिलाकर एक से पांचवी कक्षा में दस हजार से अधिक वेकेंसी हैं। एक से पांचवी कक्षा के लिए आवेदन और पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। वहीँ इस बार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

और पढ़े: Bihar Teacher Joining: बिहार की इस नयी शिक्षिका का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?

और पढ़े: Petrol Price: भारत के किस राज्य में सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल? जानिए आपके राज्य में कितनी है पेट्रोल की कीमत